Advertisement
16 आंदोलनकारी सूची में शामिल
घाटशिला : घाटशिला के धर्मबहाल पंचायत मंडप परिसर में गुरुवार को झारखंड/वनांचल आंदोलनकारी चिह्न्तिकरण आयोग द्वारा भेजी गयी सूची के आधार पर पंचायत के 16 आंदोलनकारियों की सूची मुखिया रतन मुमरू की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में पढ़ कर सुनायी गयी. वहीं ग्राम सभा में माझी परगना महाल के प्रखंड अध्यक्ष बहादुर सोरेन ने […]
घाटशिला : घाटशिला के धर्मबहाल पंचायत मंडप परिसर में गुरुवार को झारखंड/वनांचल आंदोलनकारी चिह्न्तिकरण आयोग द्वारा भेजी गयी सूची के आधार पर पंचायत के 16 आंदोलनकारियों की सूची मुखिया रतन मुमरू की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में पढ़ कर सुनायी गयी.
वहीं ग्राम सभा में माझी परगना महाल के प्रखंड अध्यक्ष बहादुर सोरेन ने चिह्न्तिकरण आयोग पर वनांचल शब्द जोड़ने का विरोध किया. श्री सोरेन ने ग्राम सभा में कहा कि झारखंड के लोगों द्वारा अलग राज्य के लिए आंदोलन किया गया, मगर आयोग ने इसमें वनांचल शब्द जोड़ा है. इसका वे विरोध करते हैं. उन्होंने आयोग से वनांचल शब्द हटाने की मांग की.
आंदोलनकारियों को दो माह का समय. ग्राम सभा में जगदीश भकत ने कहा कि जिन आंदोलनकारियों का नाम सूची में शामिल नहीं है. उनसे दो माह के अंदर आयोग द्वारा निकाले गये फॉर्म भर कर आयोग को भेजने की अपील की गयी, ताकि उनका भी नाम सूची में शामिल हो सके. ग्राम सभा में पर्यवेक्षक के रूप में पंचायत सेवक अनिरुद्ध राणा, मदन दलाई, सतीश सीट, रामदास हांसदा, इरफान, किरिटी गुहा, अजरुन सोरेन समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement