धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दो चिकित्सकों के भरोसे चल रहा है. प्रतिदिन औसतन 75-80 रोगी ओपीडी में चिकित्सा सेवा का लाभ लेते हैं. प्रति माह औसतन 80 गर्भवती महिला जननी सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त करती हैं. सूचना के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चार चिकित्सक का पद स्वीकृत है.
चार चिकित्सक पदस्थापित हैं, लेकिन दो चिकित्सक सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर हैं.एएनएम का स्वीकृत पद 22 है, परंतु पीएचसी में 18 एएनएम पदस्थापित हैं. ड्रेसर का दो पद, सगणक का एक पद, प्रखंड प्रशिक्षक का एक पद, बुनियादी स्वास्थ्य कार्य के लिए सात पद स्वीकृत हैं.
इन पदों पर किसी का पदस्थापन नहीं हुआ है. उक्त पद शून्य है. प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ असगर ने दूरभाष पर बताया कि चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी का अभाव है. काफी कठिनाइयों में भी हर संभव चिकित्सा सुविधा देने का प्रयास करते हैं.