गालूडीह : नहर निर्माण कार्य में लगी एक ठेका कंपनी ने गालूडीह श्मशान घाट जाने वाली पक्की सड़क में मिट्टी डाल कर जाम कर दिया है. उक्त ठेका कंपनी द्वारा नहर की मिट्टी काट कर सुवर्णरेखा नदी में फेंका जा रहा है.
इससे नदी के अंदर मिट्टी का एक बड़ा टिला लग गया है. इससे नदी के अस्तित्व पर सवाल खड़ा होने लगा है. बुधवार को कालीमाटी निवासी बिजली मिस्त्री कन्हाई गोप का बीमारी से निधन हो गया. उसके पार्थिव शरीर को बुधवार की शाम ग्रामीण श्मशान घाट ले जाकर दाह संस्कार करने वाले थे.
परंतु ठेकेदार द्रारा श्मशान घाट जाने वाली सड़क में मिट्टी डालकर रास्ता जाम कर दिया गया है. नतीजतन ग्रामीण बुधवार दाह संस्कार नहीं कर सके. गुरूवार सुबह में करेंगे. ठेकेदार के इस काम से ग्रामीणों में रोष है. महुलिया पंचायत के वार्ड मेंबर रंजीत गोप, कांग्रेस नेता राजाराम गोप आदि ग्रामीण ने इसकी शिकायत ठेका कंपनी से करने का मन मनाया है.