चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड में ग्रामीण कार्य विभाग के तहत लगभग 76 लाख की लागत से केरूकोचा से बड़ामारा सड़क पर छह किमी सड़क मरम्मत का कार्य हो रहा है, परंतु इसी सड़क पर मुराल गांव के पास एक जजर्र पुलिया मौत को आमंत्रण दे रही है.
यह पुलिया कभी भी ध्वस्त होकर एक बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है, परंतु इस पुलिया की मरम्मत या फिर निर्माण पर विभाग का ध्यान नहीं है. जानकारी हो कि इस पुलिया में एक बड़ा होल गया है. होल धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. दो जगहों पर पुलिया दब गयी है. ऐसे में बड़ी मुश्किल से वाहन पार करते हैं. पुलिया पर बने होल में अब तक कई बाइक सवार गिर कर जख्मी भी हो चुके हैं.
आशंका है कि इसी बरसात में यह पुलिया ध्वस्त हो जायेगी. सड़क ठप हो जायेगी, इतनी बड़ी लागत से सड़क की मरम्मत कर क्या फायदा होगा.