मुसाबनी : सुरदा खान के लीज नवीकरण के मुद्दे को लेकर एचसीएल की ओर से ग्राम सभा कर ग्रामीणों से खनन पट्टे के लिए सहमति देने का अनुरोध किया गया. मंगलवार को रांगामाटिया में ग्राम प्रधान कान्हू बास्के की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित की गयी.
इसमें एचसीएल के कार्यपालक निदेशक (खान), जीएम (खान) डीके चौधरी, पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के, एचसीएल, आइआरएल के पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे. अमित सेन ने अनुरोध किया कि सुरदा खदान के लीज नवीकरण के लिए ग्रामीण सहयोग करें.
खदान के लीज के लिए ग्राम सभा की सहमति जरूरी है. पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के ने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्र 5वीं अनुसूचि के अंतर्गत आता है. ग्राम सभा डीसी या कोई भी सरकारी अधिकारी होना चाहिए. इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि खदान चले, लेकिन खदान में ग्रामीणों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार मिलनी चाहिए.
इस मौके पर वार्ड मेंबर लखन मुमरू, ग्राम सभा के 12 मौजा के अध्यक्ष, माइंस प्रभावित क्षेत्र के महासचिव सोमाय टुडू, वनाधिकार समिति के दासो सेन मार्डी, केंदाडीह खदान के प्रबंधक टीएस महापात्र, प्रबंधक (एचआर) एमके बारिक, आइआरएल के डिपूटी मैनेजर डॉ नसीम अख्तर, सहायक प्रबंधक राज कुमार घोष आदि ग्रामीण उपस्थित थे. दोपहर को जामशोल गांव में भी ग्राम प्रधान धनंजय मार्डी की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई. यहां भी एचसीएल, आइआरएल के पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे.