19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवित वृद्धा को मृत घोषित कर पेंशन बंद

जोड़सा : बीडीओ ने मामले पर लिया संज्ञान, कहा-जल्द शुरू होगी पेंशन गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की जोड़सा पंचायत स्थित छोलागोड़ा गांव की 83 वर्षीय वृद्धा नीरो देवी जीवित है. बावजूद उन्हें मृतक घोषित कर दिया गया. साथ ही उनका पेंशन भी बंद कर दिया गया है. इस मामले को पूर्व पंसस राखोहरी महतो ने […]

जोड़सा : बीडीओ ने मामले पर लिया संज्ञान, कहा-जल्द शुरू होगी पेंशन

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की जोड़सा पंचायत स्थित छोलागोड़ा गांव की 83 वर्षीय वृद्धा नीरो देवी जीवित है. बावजूद उन्हें मृतक घोषित कर दिया गया. साथ ही उनका पेंशन भी बंद कर दिया गया है. इस मामले को पूर्व पंसस राखोहरी महतो ने बीडीओ संजय दास के समक्ष रखा.
बीडीओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि जांच कर वृद्धा के नाम जल्द पेंशन शुरू करायी जायेगी. नोरो देवी टूटी झोपड़ी में रहती है. बैल चरा कर गुजारा करती है. इस उम्र में लाठी टेक कर काम करना पड़ रहा है.
पति देव सिंह की मृत्यु हो चुकी है. वृद्धा के एक पुत्र जगदीश सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहता है. वृद्धा को पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से पेंशन नहीं मिल रही है. वृद्धा का बैंक ऑफ बड़ौदा गालूडीह शाखा में एकाउंट है. एकाउंट में पहले पेंशन राशि आती थी, जो डेढ़ साल से बंद है. जोड़सा पंचायत पूर्व पंसस राखोहरी महतो ने कहा कि जीवित वृद्धा नीरो देवी को विभाग ने मृतक घोषित कर पेंशन बंद कर दिया.
पेंशन सूची की जांच की गयी तो नीरो देवी के नाम के आगे मृत लिखा मिला है. पंचायत सचिव ने कहा कि पूर्व में एक बार पेंशनधारियों का सर्वे विभाग द्वारा कराया गया था. उसी सर्वे के बाद से वृद्धा की पेंशन बंद हो गयी. इस मामले को बीडीओ के सामने रखने पर बीडीओ ने संज्ञान लिया और ब्लॉक बुलाया है. कहा है जल्द ही वृद्धा के नाम पेंशन चालू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें