घाटशिला : उत्क्रमित उच्च विद्यालय घाटशिला की छात्रा कुनामई मुर्मू (11) को ट्रेलर ने रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर की है. वह छठी कक्षा में पढ़ती थी. स्कूल से छुट्टी के बाद साइकिल से अपने घर भादूडीह लौट रही थी. उसके पीछे-पीछे इसी स्कूल में कक्षा 8वीं में पढ़ने वाली उसकी मौसी अंजलि टुडू (15) भी लौट रही थी.
वह ट्रेलर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गयी. कुनामई को ट्रेलर ने जब रौंदा तो उसे रोकने लिए अंजलि ने आवाज दी. लेकिन ट्रेलर चालक हीरालाल माझी नहीं रुका. छात्रा को रौंदते हुए तेजी से भागने का प्रयास करने लगा. स्थानीय लोगों ने ट्रेलर को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई कर दी. ट्रेलर का शीशा तोड़ दिया और टायरों की हवा खोल दी.
इसके बाद चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के विरोध में दोपहर 2.10 से शाम 6 बजे तक ग्रामीणों ने शव उठने नहीं दिया. भारी वाहनों के आवागमन पर रोक की मांग की. मुआवजा व भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने को लेकर आज त्रिपक्षीय वार्ता होगी.