चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के 18 अंगीभूत कॉलेजों में आगामी 27 जून से स्नातक में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. यह 12 जुलाई तक चलेगी. विवि प्रशासन ने कॉलेजों को निर्देश दिया कि 27 जून से नामांकन की प्रक्रिया को हर हाल में आरंभ करना है. सभी कॉलेज 25 जून को प्रथम मेरिट लिस्ट जारी करेंगे.
Advertisement
स्नातक में नामांकन का पहली मेरिट लिस्ट 25 को
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के 18 अंगीभूत कॉलेजों में आगामी 27 जून से स्नातक में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. यह 12 जुलाई तक चलेगी. विवि प्रशासन ने कॉलेजों को निर्देश दिया कि 27 जून से नामांकन की प्रक्रिया को हर हाल में आरंभ करना है. सभी कॉलेज 25 जून को प्रथम मेरिट लिस्ट जारी करेंगे. […]
20 जून तक ऑनलाइन अप्लाई करने वाले विद्यार्थियों से हार्ड कॉपी जमा करने का निर्देश दिया गया है. प्रथम मेरिट लिस्ट में इंटर में फर्स्ट डिवीजन वाले को ही मौका मिल सकता है. वहीं सेकेंड डिवीजन के लिए सेकेंड मैरिट लिस्ट का इंतजार करना पड़ सकता है. दूसरी मेरिट लिस्ट 13 जुलाई को कॉलेज को जारी करना होगा.
इसका नामांकन 17 जुलाई से आरंभ होकर 30 जुलाई तक चलेगा. तृतीय मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 2 अगस्त को करने की बात कहीं गयी है. अगस्त माह में सभी कॉलेजों में होगी कक्षाएं आरंभ : सभी कॉलेजों को 9 अगस्त को हर हाल में कक्षा आरंभ करने की बात कही गयी है. मालूम हो कि वर्तमान में कक्षाएं विलंब से चल रही है, जिसके कारण विद्यार्थियों को सिलेबस पूरा करने में काफी परेशानी होती है.
कॉलेजों में नामांकन के दौरान बनेगा हेल्प डेस्क : सभी कॉलेजों में नामांकन सुचारू रूप से चले, इसे लेकर हेल्प डेस्क बनाने का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement