10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू उठाव कर छठ घाट बर्बाद किया

चाकुलिया : चाकुलिया की जुगीतुपा पंचायत स्थित बड़शोल में कूपन नदी के किनारे से एक ठेका कंपनी द्वारा अवैध रूप मशीन से भारी मात्र में बालू का उठाव किया गया. बालू उठाव के कारण छठ घाट बर्बाद हो गया. इससे लोगों में भारी आक्रोश है. विदित हो कि उक्त छठ घाट पर चाकुलिया के हजारों […]

चाकुलिया : चाकुलिया की जुगीतुपा पंचायत स्थित बड़शोल में कूपन नदी के किनारे से एक ठेका कंपनी द्वारा अवैध रूप मशीन से भारी मात्र में बालू का उठाव किया गया. बालू उठाव के कारण छठ घाट बर्बाद हो गया. इससे लोगों में भारी आक्रोश है.

विदित हो कि उक्त छठ घाट पर चाकुलिया के हजारों श्रद्धालु अर्ध्‍य देने हर साल जाते हैं. विगत कुछ दिनों से एक ठेका कंपनी द्वारा उक्त घाट से ही मशीन से भारी मात्र में बालू का उठाव किया गया. इसके कारण घाट पर एक विशाल गड्ढा बन गया. इस मसले पर झाविमो नेता राणा मल्लिक, अर्जुन टुडू, भरत पात्र ने कहा कि बालू के उठाव से राजस्व की क्षति हुई है.

वहीं छठ घाट भी बर्बाद हो गया. नेताओं ने कहा कि प्रशासन संबंधित ठेका कंपनी पर कार्रवाई करे. इधर इस मसले पर सीओ सह प्रभारी बीडीओ अब्दूस समद ने कहा कि उन्हें इस बात की सूचना है. ठेका कंपनी से एनओसी लेने को कहा गया है. अगर कंपनी ने एनओसी नहीं लिया, तो कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें