मुसाबनी : छंटनी के विरोध में तथा स्थायीकरण करने की मांग को लेकर बागजांता मुख्य द्वार के समीप बागजांता ठेका श्रमिक संघ का शांतिपूर्ण धरना दूसरे दिन भी जारी रहा.
धरना का नेतृत्व ठेका श्रमिक संघ के अध्यक्ष सिंधु हांसदा, महासचिव राम मार्डी, सचिव चंद्राय हांसदा, उपाध्यक्ष लोबो हांसदा कर रहे हैं. धरने पर ठेका श्रमिक संघ के मजदूर बैठे हैं. सिंधु हांसदा ने कहा कि यदि समय रहते उनकी मांगों को लेकर कोई ठोस पहल नहीं होती है, तो ठेका श्रमिक संघ 20 जून से बागजांता में बेमियादी आर्थिक नाकेबंदी आंदोलन करेगा. आजसू के घाटशिला विस प्रभारी कान्हू सामंत ने घाटशिला के एसडीओ से इस मुद्दे पर जल्द वार्ता आयोजित करने की गुहार लगायी. उन्होंने कहा कि ठेका श्रमिकों को रोजगार से वंचित करना गलत है.