स्कूल का शौचालय जर्जर हो गया था, बच्चों को होती थी परेशानी
Advertisement
घर निर्माण रोक “80 हजार से स्कूल में बनायी हैंड वाश यूनिट
स्कूल का शौचालय जर्जर हो गया था, बच्चों को होती थी परेशानी उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरदा तालाडीह के प्रधानाध्यापक हैं राज कुमार रौशन मुसाबनी : स्कूल का जर्जर शौचालय के कारण विद्यार्थियों की परेशानी देख प्रधानाध्यापक ने अपने आवास का निर्माण कार्य रोकवाकर 80 हजार रुपये खर्च कर स्कूल में शौचालय व हैंडवाश यूनिट बनायी. […]
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरदा तालाडीह के प्रधानाध्यापक हैं राज कुमार रौशन
मुसाबनी : स्कूल का जर्जर शौचालय के कारण विद्यार्थियों की परेशानी देख प्रधानाध्यापक ने अपने आवास का निर्माण कार्य रोकवाकर 80 हजार रुपये खर्च कर स्कूल में शौचालय व हैंडवाश यूनिट बनायी. वहीं शिक्षक दिवस पर अपने स्कूल के विद्यार्थियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए शौचालय का तोहफा दिया. सुरदा तालाडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार रौशन के इस कार्य की सभी सराहना कर रहे हैं.
बाल संसद के सदस्यों ने किया उद्घाटन : शिक्षक दिवस के दिन स्कूल बाल संसद के सदस्यों अनिता टुडू, रानी मुर्मू, सुष्मिता सोरेन, सोनू सबर, विश्वजीत मुर्मू ने हैंडवाश यूनिट का उद्घाटन किया. मौके पर प्रधानाध्यापक समेत शिक्षक मुकेश कुमार मिश्रा, नारायण चंद्र भगत और महावीर भगत व स्कूल के 63 विद्यार्थी उपस्थित थे.
हैंडवाश यूनिट की सुविधाएं : हैंडवाश यूनिट में छात्रों तथा छात्राओं के अलग-अलग छह-छह नल, अलग-अलग एक-एक हैंडवाश यूनिट, पाइप लाइन के साथ अलग-अलग यूरिनल, अलग-अलग नहाने की यूनिट, अलग-अलग एक-एक शौचालय, मोटर व पांच सौ लीटर की टंकी है.
शिक्षक को तीन बेटियों से मिली प्रेरणा
श्री रौशन ने बताया कि स्कूल में हैंडवाश यूनिट बनाने की प्रेरणा उनकी तीन बेटियां खुशी राज, अस्मिती राज व श्रेया राज से मिली. तीनों घाटशिला के संत नंदलाल स्मृति विद्यालय में पढ़ती हैं. एक दिन तीनों बेटियां छुट्टी में मेरे स्कूल आयीं. स्कूल का शौचालय जर्जर था. बेटियों ने कहा कि पापा ऐसे शौचालय में छात्राओं को परेशानी होती होगी. आप अपने खर्च से यहां एक शौचालय बनवायें. वहीं एक दिन ब्लॉक ऑफिस में बीडीओ के साथ बैठक में स्वच्छता पर चर्चा हुई. बीडीओ ने इसे लेकर पारिवारिक बातें कहीं, इनसे उन्हें प्रेरणा मिली.
प्रधानाध्यापक ने निजी खर्च से हैंडवाश यूनिट बनवाकर शिक्षक दिवस के दिन विद्यार्थियों को तोहफा दिया है. अब विद्यार्थियों की परेशानियां दूर हो गयी हैं. यूनिट से विद्यार्थियों को स्वच्छता की प्रेरणा मिली है.
– अनिता टुडू, प्रधानमंत्री, बाल संसद.
– रानी मुर्मू, स्वच्छता मंत्री, बाल संसद.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement