घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत मरीजों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. मरीजों का आरोप है कि डीप बोरिंग से 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति नहीं होती है, इसलिए इलाजरत मरीजों और उनके अटेंडरों को चिलचिलाती धूप में चापानल से पानी लाने के लिए जाना पड़ता है. सोमवार को अस्पताल के मरीजों ने बताया कि ओपीडी के पास ठंडा पानी के लिए फ्रीज लगाया गया था. इससे भी पानी नहीं मिल रहा है. डाइनमारी की कंचन महतो बीते 19 मई से अस्पताल में इलाजरत है.
उसे बुखार है. कंचन महतो के साथ-साथ अस्पताल में भुइयांपाड़ा के डोमन हांसदा, चालकडीह की वर्षा कालिंदी, मऊभंडार की चंदना राउल, फूलपाल की आसमा खातुन भी इलाजरत है. इन सभी मरीजों का आरोप है कि उन्हें अस्पताल से पानी का पानी नहीं मिल रहा है. इधर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामचंद्र सोरेन का कहना है कि मरीजों का आरोप गलत है. डीप बोरिंग से पेयजल की आपूर्ति की जाती है.