11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों जमात ने अलग-अलग इमाम के पीछे पढ़ी नमाज

घाटशिला : घाटशिला के फूलपाल मस्जिद को लेकर चल रहा विवाद सोमवार को पुलिसिया हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ. सोमवार को मुस्लिम बस्ती और मस्जिद में शांति रही. हालांकि विवाद से सुन्नी और देवबंद (वहाबी) जमात मानने वालों के बीच फासला बढ़ गया है. यही कारण है कि मस्जिद एक है, लेकिन यहां इमाम दो […]

घाटशिला : घाटशिला के फूलपाल मस्जिद को लेकर चल रहा विवाद सोमवार को पुलिसिया हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ. सोमवार को मुस्लिम बस्ती और मस्जिद में शांति रही. हालांकि विवाद से सुन्नी और देवबंद (वहाबी) जमात मानने वालों के बीच फासला बढ़ गया है. यही कारण है कि मस्जिद एक है, लेकिन यहां इमाम दो हैं. सोमवार को सुन्नी और देवबंद जमात के लोगों ने एक मस्जिद में दो इमाम के पीछे अलग-अलग नमाज पढ़ी. कुछ माह पहले से ऐसा चल रहा था. इसे लेकर मस्जिद के अंदर ईंटें रख दी गयी थी. रविवार को विवाद गहराने पर पुलिस ने मस्जिद के अंदर रखी ईंटें हटवा दी थी. इसके बाद भी दिलों के फासले नहीं मिटे हैं.

सुन्नी जमात के लोगों ने इमाम रजब अली के साथ नमाज पढ़ी, तो देवबंद जमात के लोगों ने इमाम मुमताज अंसारी के साथ नमाज पढ़ी. विवाद गहराने पर पुलिस-प्रशासन ने गंभीरता से लिया. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्ष से 20 नामजद और छह अज्ञात (कुल 26) लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. रविवार की शाम पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मस्जिद बंटवारे की ओर ले जायेगा विवाद : मुस्लिम समाज के लोग और मस्जिद कमेटी के सदस्यों का कहना है कि यह विवाद फूलपाल मस्जिद को दो भागों में बांट देगा. ऐसा कई माह से हो रहा है. अब विवाद खुलकर सामने आ गया है. एक ही मस्जिद में अगर दो इमाम हो और दो जमात के लोग अलग-अलग नमाज पढ़े, तो यह शुभ संकेत नहीं है. यह विवाद मस्जिद को बंटवारे की ओर ले जायेगा. हालांकि विभिन्न जगहों के
मुस्लिम समाज के लोगों ने रमजान के महीने में इस तरह की घटना की निंदा की है. पुलिस ने समझौता होने
तक मस्जिद में नये कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें