गालूडीह : गालूडीह बराज कॉलोनी के समीप पश्चिमी रेलवे फाटक के पास रात साढ़े 10 बजे सुमिन चौधरी के घर में आग लग गयी. जिससे उसकी पत्नी वीणा देवी व ढ़ाई साल की बच्ची नंदिनी झुलस गयी. दोनों को गंभीर स्थिति में निरामया हेल्प केयर में भरती कराया गया. देर रात दोनों को जमशेदपुर भेजने की तैयारी चल रही थी.
मिली जानकारी के मुताबिक वीणा देवी अपने बच्चों (चार लड़की व दो लड़का) के साथ सोयी थी. श्री चौधरी घर के बाहर टहल रहे थे. अचानक घर में आग लग गयी. वीणा देवी जब तक जगी, तब तक आग फैल चुकी थी. वह सोये बच्चों को उठा कर घर से निकलने लगी. इस क्रम में वह बुरी तरह झुलस गयी. इसके साथ ही ढ़ाई साल की बेटी भी झुलस गयी है.
तीन बेटी अंजली, संजली व राखी व दो पुत्र वीर व बाबू को उसने सुरक्षित निकाल लिया था. आग देख पति समेत बस्ती के लोग दौड़े और आग को बुझाने लगे. मगर तब तक घर का सामान जल गया. बताया जाता है कि करीब 25 हजार रुपये भी जल गये हैं. सूचना पाकर पुलिस व दमकल गाड़ी पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि इससे आसपास के मकानों का अधिक क्षति नहीं पहुंची है.