घाटशिला : मऊभंडार कॉपर क्लब में बुधवार की शाम को केंद्रीय विद्यालय सुरदा का वार्षिकोत्सव हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि घाटशिला अनुमंडलाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. विशिष्ट अतिथि आइसीसी के यूनिट हेड विनय कुमार सिंह थे. एसडीओ ने कहा कि 21वीं सदी विद्यार्थियों के लिए चैलेंजेबल है. आज कंप्यूटर का युग है. बच्चे अगर कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण नहीं करते हैं तो पीछे छूट जायेंगे. अभिभावक अपने बच्चों को कंप्यूटर के साथ खेल क्षेत्र में मदद करें.
Advertisement
पढ़ाई को चैलेंज के रूप में लें विद्यार्थी : एसडीओ
घाटशिला : मऊभंडार कॉपर क्लब में बुधवार की शाम को केंद्रीय विद्यालय सुरदा का वार्षिकोत्सव हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि घाटशिला अनुमंडलाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. विशिष्ट अतिथि आइसीसी के यूनिट हेड विनय कुमार सिंह थे. एसडीओ ने कहा कि 21वीं सदी विद्यार्थियों के लिए चैलेंजेबल है. आज कंप्यूटर का युग […]
विशिष्ट अतिथि ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. आज खेल के क्षेत्र में लोग आगे बढ़ रहे हैं. इसका उदाहरण इंडिया टीम के महेंद्र सिंह धौनी हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के समक्ष आज चैलेंज है. इस चैलेंज को जिसने स्वीकार किया. वह अपने क्षेत्र में अवश्य आगे बढ़ जायेंगे. विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़े. उन्हें कामयाबी अवश्य मिलेगी. प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की. वार्षिकोत्सव का संचालन जुली घोष ने किया. इस मौके पर संजय शिवदर्शी, संजय कुमार मल्लिक, पूनम कुमारी, मोनिका गुप्ता, संजीव कुमार पांडे, विनय कुमार, सरोजा हांसदा, शिक्षक-शिक्षिकाएं समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement