चाकुलिया : डुमरिया प्रखंड के पारूलिया, राहड़गोड़ा तथा बालियाढिपा, सबर टोला में सोमवार को एक आवारा कुत्ते ने एक सबर बच्चे समेत 12 लोगों को काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. सभी को इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दुर्गा चरण मुर्मू, डॉ विनय तिवारी तथा डॉ कल्याण महतो ने सभी का इलाज किया. आवारा कुत्ते ने बालियाढिपा सबर टोला के शक्ति सबर (5) नामक बच्चे के चेहरे को बुरी तरह से नोंचा दिया. उसके चेहरे पर 30 टांके लगाये गये.
इसके अलावा कुत्ते ने नमिता गिरी (26), मिहीर बेरा (24), सोनिया मांडी (55), जयंत गिरी (26), अभिलास सरदार (56), कालाचाद मांडी (40), लक्ष्मी बेसरा (55), सातरी सबर (12) तथा बिलास (58) को काट कर जख्मी कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उस आवारा कुत्ते को मार डाला गया है. ग्रामीणों के मुताबिक कुत्ता राहड़गोड़ा में लोगों को काट कर पारूलिया गांव की ओर आया. यहां स्नान कर घर लौट रहे कई लोगों को काटा. कुत्ते ने सभी के हाथ और पांव में काट कर जख्मी किया है.