सुड़ंगी ग्राम वन प्रबंधन-संरक्षण कमेटी के अध्यक्ष बने जामाल
Advertisement
मधुमक्खी पालन व तसर उत्पादन में सहयोग करेगा विभाग : रेंजर
सुड़ंगी ग्राम वन प्रबंधन-संरक्षण कमेटी के अध्यक्ष बने जामाल गांव के सामूहिक विकास के लिए कमेटी को मिले सात लाख रुपये गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा की भालकी पंचायत के सुड़ंगी में ग्राम वन प्रबंधन-संरक्षण समिति का बुधवार को पुनर्गठन किया गया. बैठक में मुसाबनी के रेंजर समीर अधिकारी, मुखिया कुनी राम माझी, वनकर्मी तथा ग्रामीण उपस्थित […]
गांव के सामूहिक विकास के लिए कमेटी को मिले सात लाख रुपये
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा की भालकी पंचायत के सुड़ंगी में ग्राम वन प्रबंधन-संरक्षण समिति का बुधवार को पुनर्गठन किया गया. बैठक में मुसाबनी के रेंजर समीर अधिकारी, मुखिया कुनी राम माझी, वनकर्मी तथा ग्रामीण उपस्थित थे. सर्वसम्मति से जामाल हांसदा को अध्यक्ष, गुरुमनी मुर्मू को उपाध्यक्ष और जय सिंह मुर्मू को कोषाध्यक्ष चुना गया.
मौके पर रेंजर ने कहा कि यह समिति वनों की रक्षा में बेहतर काम कर रही है. वनों की रक्षा के मामले में इस समिति ने जमशेदपुर वन प्रमंडल क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. झारखंड स्थापना दिवस पर समिति को पुरस्कृत किया गया था. ग्राम के सामूहिक विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा इस कमेटी को सात लाख का चेक प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि यहां पर मधुमक्खी पालन, तसर उत्पादन, सूअर पालन में वन विभाग मदद करेगा. सिंचाई के लिए चेकडैम,
तालाब तथा पेयजल के लिए कुएं का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि इस
समिति के प्रयास से ही आसपास के साल के जंगल लहलहा रहे हैं. यह समिति वर्ष 1987 से वनों की रक्षा करती आ रही है. मौके पर नंदी धीवर, गौर सिंह, जादू मुर्मू, हाबलु धीवर, रामचंद्र हांसदा समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement