19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समझौता के बाद माने दुकानदार आज से डैम पर खुलेंगी दुकानें

लघु वितरण प्रमंडल के साथ पंचायत प्रतिनिधियों व दुकानदारों की बैठक घाटशिला : बुरूडीह डैम पर लघु वितरण प्रमंडल संख्या दस नंबर डिवीजन के एइ उदय प्रताप सिंह द्वारा दुकानदारों को सौंपी गयी जिम्मेदारी से पीछे हटने के कारण हटायी गयी दुकानें शुक्रवार से दोबारा लगेंगी. इसे लेकर गुरुवार को डैम पर लघु वितरण प्रमंडल […]

लघु वितरण प्रमंडल के साथ पंचायत प्रतिनिधियों व दुकानदारों की बैठक

घाटशिला : बुरूडीह डैम पर लघु वितरण प्रमंडल संख्या दस नंबर डिवीजन के एइ उदय प्रताप सिंह द्वारा दुकानदारों को सौंपी गयी जिम्मेदारी से पीछे हटने के कारण हटायी गयी दुकानें शुक्रवार से दोबारा लगेंगी. इसे लेकर गुरुवार को डैम पर लघु वितरण प्रमंडल के साथ पंचायत प्रतिनिधियों व दुकानदारों की बैठक हुई. इस पर दुकानदारों ने एइ द्वारा सौंपी गयी जिम्मेदारी को निभाने की बात पर 24 नवंबर से दोबारा चाय-पकौड़ी की पांच दुकानें लगाने पर सहमति बनी. दूसरी तरफ डैम की निगरानी के लिए विभाग ने छह कर्मचारियों की नियुक्ति की है. दुकानदारों को सिर्फ दुकान के आसपास के क्षेत्रों की निगरानी करनी होगी.
लोगों पर निगरानी रखेंगे, कि दुकान चलायेंगे
दुकानदारों ने बैठक में कहा कि पूरे डैम की निगरानी रखना दुकानदारों के बस की बात नहीं है. डैम की सफाई रखना भी मुश्किल है. डैम है तो रोज कोई न कोई आता है. इसकी निगरानी कैसे रख सकेंगे. जब लोगों की ही निगरानी करेंगे, तो दुकान कैसे चलायेंगे. बुरूडीह डैम का पानी रोकना भी दुकानदारों के बस में नहीं है.
1.2 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली : बैठक में एइ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बुरूडीह डैम पर पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए 1 करोड़ 74 लाख का प्राक्कलन बना था. इसमें से राज्य सरकार ने जिला को 1 करोड़ 2 लाख रुपये भेज दिया है.
उपायुक्त ने इसकी स्वीकृति दी है. इस राशि से डैम की चहारदीवारी, सड़क, सामुदायिक हॉल, शौचालय का निर्माण होगा. श्री सिंह ने कहा कि डैम की सुरक्षा की जिम्मेदारी लघु सिंचाई विभाग की है. लघु सिंचाई विभाग इस डैम के आसपास के क्षेत्रों की निगरानी के लिए छह कर्मचारियों की नियुक्ति की है. दुकानदार सिर्फ दुकान के आसपास के क्षेत्रों की निगरानी रखें.
बुरूडीह डैम से हटायी गयीं पांच दुकानों का मामला
दुकानदार सिर्फ दुकान के आसपास के स्थल की करेंगे निगरानी
ग्राहकों को भी सामान पॉलीथिन में नहीं देंगे
डैम की निगरानी के लिए छह कर्मचारियों की नियुक्ति
पॉलीथिन और शराब पर प्रतिबंध
बुरूडीह सह मुड़ाहिर डैम सहायक अभियंता श्री सिंह ने कहा कि डैम पर दुकानें तो लगेंगी, लेकिन दुकानदार पर्यटकों को कोई भी सामान पॉलीथिन में नहीं देंगे और न ही डैम पर शराब पीने की इजाजत देंगे. जहां पर दुकानें लग रही हैं. आसपास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रखेंगे. झोपड़ी में दुकानें चलती हैं. इस कारण जाड़े तक लकड़ियों का इस्मेताल करें. गर्मी के मौसम में लकड़ी पर नास्ता, खाना और चाय नहीं बनायें. लकड़ी की जगह गैस चूल्हा का इस्तेमाल करें. बैठक में पंचायत समिति सदस्य मोची राम भूमिज, मुखिया प्रतिनिधि मोसो सोरेन, कुनू नायक, बाबू लाल सिंह, धनवान नायक, रंजीत भुइयां, कार्तिक भुइयां उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें