7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

150 परिवार वाले टोला में एक भी शौचालय नहीं

150 हरिजन परिवार के बीच एक भी पीएम आवास नहीं बना खेत और तालाब किनारे खुले में शौच जाने को विवश हैं हरिजन 90 परिवार रोजगार के लिए ओड़िशा और बंगाल में कर गये पलायन बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की साकरा पंचायत अंतर्गत साकरा हरिजन टोला के 150 हरिजन परिवार जन प्रतिनिधियों व प्रशासन की उपेक्षा […]

150 हरिजन परिवार के बीच एक भी पीएम आवास नहीं बना

खेत और तालाब किनारे खुले में शौच जाने को विवश हैं हरिजन
90 परिवार रोजगार के लिए ओड़िशा और बंगाल में कर गये पलायन
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की साकरा पंचायत अंतर्गत साकरा हरिजन टोला के 150 हरिजन परिवार जन प्रतिनिधियों व प्रशासन की उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं. मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने के कारण जिल्लत की जिंदगी जी रहे हैं. टोला में एक भी शौचालय या पीएम आवास का निर्माण नहीं हुआ है. यहां के लोग खेत या तालाब किनारे खुले में शौच जाते हैं. महिलाओं को शौच के लिए भोर या रात होने का इंतजार करना पड़ता है.
जर्जर झोपड़ियों में रहते हैं : टोला के अधिकांश हरिजन मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. छोटी-छोटी जर्जर झोपड़ियों में निवास करते हैं. झोपड़ियों पर प्लास्टिक लगे हैं. बरसात में रतजगा करते हैं. हरिजनों ने बताया कि तत्कालीन विधायक देवी पदो उपाध्याय के कार्यकाल में यहां 30 इंदिरा आवास बने थे. इसके बाद से कोई आवास नहीं बना. अब आवास रहने के लायक नहीं रह गये हैं. जर्जर इंदिरा आवास के आगे झोपड़ी बना कर हरिजन रहते हैं. यहां के किसी भी हरिजन के नाम प्रधान मंत्री आवास स्वीकृत नहीं हुआ है.
बहरागोड़ा. उपेक्षा का दंश झेल रहे साकरा के हरिजन परिवार
रोजगार के लिए 90 परिवार कर गये पलायन
यहां के हरिजनों का मुख्य पेशा मजदूरी है. रोजगार के अभाव में 90 हरिजन परिवार पश्चिम बंगाल व ओड़िशा पलायन कर गये हैं. वे वहां के ईंट भट्ठों में काम करते हैं. छह तक काम के बाद मकर के पूर्व घर लौटते हैं.
क्या कहते हैं हरिजन
टोला के खोकन बेहरा, नंद बेहरा, मंदाकिनी बेहरा, गौरी बेहरा, हरि शंकर बेहरा ने कहा कि हरिजनों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. यहां के हरिजन पेयजल, शौचालय और पीएम आवास समेत अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं.
हरिजनों का नाम एसीसी सूची में शामिल नहीं होने के कारण शौचालय व पीएम आवास नहीं बन रहा है. हरिजन अगर जमीन उपलब्ध करायें, तो सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया जायेगा.
-राजू मुंडा, मुखिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें