जादूगोड़ा थाने में भुरकाडीह की उमा रानी ने प्राथमिकी दर्ज करायी
Advertisement
मेरे पुत्र को नाश्ते में जहर देकर मारा गया
जादूगोड़ा थाने में भुरकाडीह की उमा रानी ने प्राथमिकी दर्ज करायी दो पड़ोसियों पर पीड़िता ने संदेह जताया, जांच शुरुआत में यूडी केस दर्ज किया था पुलिस ने घाटशिला : जादूगोड़ा के भुरकाडीह निवासी उमा रानी भकत ने उसके पुत्र दीपक भकत को नाश्ता में जहर मिलाकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पड़ोसी […]
दो पड़ोसियों पर पीड़िता ने संदेह जताया, जांच
शुरुआत में यूडी केस दर्ज किया था पुलिस ने
घाटशिला : जादूगोड़ा के भुरकाडीह निवासी उमा रानी भकत ने उसके पुत्र दीपक भकत को नाश्ता में जहर मिलाकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पड़ोसी नंद किशोर भकत और झाड़ेश्वर भकत पर संदेह जताया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट है. खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. इस संबंध में थाना में उमा रानी भकत के बयान पर कांड संख्या 37/17, दिनांक 4 नवंबर 2017, भादवि की धारा 302 और 120 (बी) के तहत उपरोक्त दोनों मित्र के खिलाफ संदेह के आधार पर प्राथमिकी हुई है.
सीएम समेत पुलिस पदाधिकारियों से हुई थी शिकायत
प्रभारी एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि पहले यह मामला यूडी दर्ज हुआ था. उसकी मां ने उमा रानी भकत ने सीएम समेत पुलिस के वरीय अधिकारियों से शिकायत की थी. इसके बाद जादूगोड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ.
24 अक्तूबर को घर से बुलाकर ले गया था नंद किशोर
प्राथमिकी में बताया गया है कि 24 अक्तूबर 2017 को दीपक भकत को घर से बुलाने नंद किशोर भकत आया. उसे मोटर साइकिल पर बैठा कर ले गया. संदेह है कि उसने रास्ते में उसे नाश्ता कराया. नाश्ते में जहर मिला कर खिला दिया. इसके बाद उसे घर छोड़ दिया. घर छोड़ने के तुरंत बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसे इलाज के लिए यूसिल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement