घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को जादूगोड़ा के यूसिल कर्मचारी नकुल पात्रो (54) का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. चिकित्सक ने उसे संदिग्ध बता कर जमशेदपुर के एमजीएम रेफर कर दिया. सूचना पाकर भाजपा के मंडल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, सुरेश रवानी, विजय पांडेय, डॉ चित्तरंजन महापात्र, बंटू सिंह, रंगलाल महतो, प्रदीप राय पहुंचे. भाजपा नेताओं ने बताया कि मुसाबनी से नरवा जा रहे हाइवा की चपेट में आने से नकुल पात्रो की सड़क दुघर्टना में 5 नवंबर की रात में मौत हो गयी थी.
उसे इलाज के लिए यूसिल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. भाजपाइयों ने चिकित्सक से अंत्यपरीक्षण करने की मांग की. चिकित्सक ने शव की स्थिति संदिग्ध बता कर उसे एमजीएम रेफर कर दिया. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू ने बताया कि अंत्यपरीक्षण के लिए लाये गये शव की मामले की जानकारी है. उन्होंने बताया कि शव लेकर आये लोगों का कहना था कि सड़क दुघर्टना में मौत हुई है. लेकिन जिस चिकित्सक ने शव को देखा. उसका मामना है कि स्थिति संदिग्ध है.