मुसाबनी : सीओ साधुचरण देवगम के नेतृत्व में शनिवार को प्रशासन व पुलिस ने वर्षों से तैयार नये बस स्टैंड चालू करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इसके तहत जेसीबी से कंपनी के पुराने जर्जर आवासों को तोड़ा गया. उक्त स्टैंड का निर्माण 12 वर्ष पूर्व किया गया, लेकिन वाहनों के प्रवेश का रास्ता नहीं होने के कारण स्टैंड चालू नहीं किया जा सका था. बस पड़ाव को चालू करने के मार्ग में अतिक्रमण मुख्य बाधा थी. प्रशासन ने पूर्व में करीब एक दर्जन दुकानों को हटाया था.
शुक्रवार को बस स्टैंड के प्रवेश निकासी मार्ग के लिए जर्जर आवासों हटाने का काम शुरू हुआ. अतिक्रमण हटाने में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रशासन को मदद की. मौके पर बीडीओ संतोष गुप्ता, थाना प्रभारी सुरेश लिंडा, सीआइ मुकुल वर्मा व पुलिस बल के जवान उपस्थित थे. सीओ ने कहा नवंबर के पहले सप्ताह से बस पड़ाव को चालू कर दिया जायेगा. तोरणद्वार और हाई मास्क लाइट लगाने की योजना है. बीडीओ अपने स्तर पर बस पड़ाव के शौचालय की सेफ्टी टंकी बनाने तथा पेयजल की व्यवस्था करेंगे. यात्री सुविधा की बहाली की जायेगी. गैरेज व दुकान लगाकर रोजी रोटी चलाने वाले एक दर्जन लोगों को पुनर्वास किया जायेगा.