इचड़ाशोल. सरकारी शराब दुकान खुलने के विरोध में शराब मुक्ति मार्च
Advertisement
शराब दुकान बंदी के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण
इचड़ाशोल. सरकारी शराब दुकान खुलने के विरोध में शराब मुक्ति मार्च दवा की बजाय शराब दुकान खोलवा रही सरकार : विधायक सबका साथ सबका विकास, सबके हाथ में शराब का ग्लास का नारा बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की राजलाबांध पंचायत अंतर्गत इचड़ाशोल मौजा में सरकारी शराब दुकान खोलने के विरोध में सोमवार को सभी दलों के […]
दवा की बजाय शराब दुकान खोलवा रही सरकार : विधायक
सबका साथ सबका विकास, सबके हाथ में शराब का ग्लास का नारा
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की राजलाबांध पंचायत अंतर्गत इचड़ाशोल मौजा में सरकारी शराब दुकान खोलने के विरोध में सोमवार को सभी दलों के नेताओं ने शराब मुक्ति मार्च निकाला. एनएच-छह से सटे शिरीश तल चौक से निकले मार्च का नेतृत्व मुखिया रेवती नायक, मुखिया पानसरी हांसदा, पंसस सुमति पात्र, ग्राम प्रधान शिल्हू मांडी, उप मुखिया झुनु पैड़ा, दिपाली गड़माझी, मौसमी मल्लिक, भारती गोस्वामी ने किया.
सरकारी शराब दुकान के पास झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा की अध्यक्षता में सभा हुई. मुख्य अतिथि विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि राज्य सरकार दवा दुकान की बजाय शराब दुकान खोल रही है. एक ओर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा लगा रही है. वहीं दूसरी ओर स्कूल के पास शराब दुकान खोलवा रही है. सरकार आदिवासियों-मूलवासियों का अस्तित्व खत्म करना चाहती है. सबका साथ सबका विकास के साथ सबके हाथ में शराब की ग्लास नारा चल रहा है. वे मांग करेंगे कि विधान सभा में सरकार शराब का काउंटर खोले. इस शराब दुकान को अविलंब बद किया जाये. यह दुकान बंद नहीं होगी, तो जनता चुप नहीं बैठेगी.
जुलूस में विधायक कुणाल षाड़ंगी, कांग्रेस नेता तापस महापात्रा, आजसू नेता रास बिहारी साव, बीकेएमयू नेता रवींद्र नाथ दास, प्रमुख शास्त्री हेंबम, विश्वनाथ मुर्मू, असित मिश्रा, आदित्य प्रधान, गोपन परिहारी, निर्मल दुबे, जगदीश राय, विशु ओझा, अभिजीत दास, सुमन मंडल, जिप सदस्य सत्यवान नायक, अर्जुन पूर्ति, प्रीति महंती, श्यामली बेरा, पल्लवी राय, जगन्नाथ नायक, कल्पना माहली, ललित मांडी, जीतवाहन राउत, विक्रम किस्कू समेत अन्य शामिल थे.
प्रशासन ने अंदर जाने से रोका तो सड़क पर बैठ गयीं महिलाएं
जुलूस में शामिल महिलाएं हाथों में नारे लिखी तख्तियां ली हुई थी. शराब दुकान के मुख्य द्वार पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. भीड़ दुकान परिसर में घुसने का प्रयास करने लगी, तो प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सभी को गेट पर रोक दिया. इससे आक्रोशित महिलाएं अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए शराब दुकान के मुख्य गेट के सामने स्थित सड़क पर बैठ गयीं.
आंदोलन सभा में जुटे ग्रामीण
सरकार शराब बेचे कौन सा मॉडल : डॉ षाड़ंगी
पूर्व मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी ने कहा मुख्यमंत्री रघुवर दास कहते हैं कि मैं राज्य को गुजरात का मॉडल बनाउंगा. गुजरात में पूर्ण शराब बंदी है. यहां शराब बेच कर कौन सा मॉडल अपना रहे हैं. बहरागोड़ा की जनता जाग गयी है. यहां सरकार को शराब बेचने नहीं देगी.
शराब दुकान की सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
शराब मुक्ति मार्च के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट था. दुकान की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. पुलिस निरीक्षक बसंत हेस्सा. सीओ अभय कुमार झा, थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस के पदाधिकारी और जवान दुकान की सुरक्षा में तैनात थे. सुरक्षा के मद्देनजर श्यामसुंदपुर के थाना प्रभारी विक्रमा राम, बड़शोल के थाना प्रभारी के एन ओझा और पुलिस के जवान तैनात थे. महिला पुलिस भी तैनात थी.
शराब दुकान के एक सौ मीटर के दायरे में तीन स्कूल
सरकारी शराब दुकान के बाहर आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने अाबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अजय कुमार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया है कि इचड़ाशोल मौजा में सरकारी शराब दुकान से 100 मीटर के दायरे में कस्तूरबा विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर और प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय हैं. दुकान से करीब 150 मीटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है. सर्वोच्च न्यायालय के विपरीत एनएच से 500 मीटर से कम दूरी पर यह दुकान है.
बंगाल-ओड़िशा से अवैध शराब लाने पर रोक लगे
दुकान खुलने के बाद मुखिया की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. जन विरोध के बाद दुकान बंद कर दी गयी. पुलिस की सुरक्षा में उक्त दुकान फिर खोली गयी. दुकान को अविलंब बंद किया जाये. बंगाल व ओड़िशा से अवैध शराब लाकर बिक्री पर रोक लगाने की मांग हुई. ज्ञापन में मुखिया रेवती नायक, उप मुखिया जगदीश राय, पंसस सुमति पात्र, अशोक कुमार, रवींद्र नाथ दास समेत अन्य के हस्ताक्षर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement