चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के लोधाशाेली पंचायत में लाभुकों को अनाज नहीं मिलने को लेकर शुक्रवार को बैठक करने पहुंची सीओ सह प्रभारी एमओ प्रीति केरकेट्टा को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें मुक्त कराया जा सका.
Advertisement
चाकुलिया : अनाज नहीं मिलने पर सीआे को बनाया बंधक
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के लोधाशाेली पंचायत में लाभुकों को अनाज नहीं मिलने को लेकर शुक्रवार को बैठक करने पहुंची सीओ सह प्रभारी एमओ प्रीति केरकेट्टा को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें मुक्त कराया जा सका. जानकारी के अनुसार, पंचायत के कार्डधारियों को जून से अक्तूबर […]
जानकारी के अनुसार, पंचायत के कार्डधारियों को जून से अक्तूबर तक जन वितरण का अनाज नहीं मिला है. प्रीति केरकेट्टा इसी संबंध में बैठक करने गयी थीं. बैठक में सीओ ने ग्रामीणों से कहा, जिन्हें अनाज नहीं मिला वे हाथ उठायें. इस पर सभी ने हाथ उठा दिये. यह देख सीओ ने कहा की जांच की जायेगी और अगर इंट्री मिली तो लाभुकों पर कार्रवाई होगी. कार्रवाई की बात सुनते ही लाभुक भड़क गये और हंगामा करने लगे. बहस बढ़ती देख सीओ बैठक से उठकर जाने लगीं तो ग्रामीणों ने उनका वाहन घेरकर उन्हें रोक लिया.
सूचना पाकर पुलिस और जिप सदस्य शिव चरण हांसदा मौके पर पहुंचे. हांसदा ने ग्रामीणों को समझाया कि सीओ उनके बीच समस्या जानने आयी हैं इसलिए उन्हें समस्या बतायें और काम करने दें. जिप सदस्य ने ग्रामीणों को यह भी आश्वासन दिया कि काली पूजा के पूर्व अनाज नहीं मिला तो वह खुद लोगों के साथ ब्लॉक जाकर तालाबंदी करेंगे. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और सीओ को मुक्त कर दिया. सीआे ने कहा कि भविष्य में इस तरह की परेशानी नहीं होगी. मौके पर मुखिया रिदा नाथ मुर्मू, उप मुखिया जमुना गोप आदि उपस्थित थे.
पांच महीने से नहीं मिला था अनाज
पुलिस और जिप सदस्य के हस्तक्षेप पर दो घंटे बाद रिहा
इंट्री पाये जाने पर कार्रवाई की चेतावनी से भड़के थे ग्रामीण
जिप सदस्य ने दिया काली पूजा के पूर्व अनाज का आश्वासन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement