बहरागोड़ा : कुमारडुबी विस्फोट कांड के सूत्रधार दुर्गा पदो सांतरा को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है. पुलिस ने दुर्गापदो और उसके चार भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 24 सितंबर को घटना के प्रारंभिक दौर में वह वहीं पर था. कुछ देर बाद स्थिति गंभीर देख भाग निकला. मंगलवार को आयुक्त व डीआइजी की जांच में इसका खुलासा हुआ कि यह दर्दनाक कांड दुर्गा पदो सांतरा के कारण हुआ.
Advertisement
कुमारडुबी विस्फोट कांड के सूत्रधार दुर्गा पदो की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस
बहरागोड़ा : कुमारडुबी विस्फोट कांड के सूत्रधार दुर्गा पदो सांतरा को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है. पुलिस ने दुर्गापदो और उसके चार भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 24 सितंबर को घटना के प्रारंभिक दौर में वह वहीं पर था. कुछ देर बाद स्थिति गंभीर देख भाग निकला. मंगलवार को आयुक्त व डीआइजी […]
दुर्गा पदो सांतरा के घर में विस्फोट हुआ. विस्फोट लगभग छह घंटा तक होता रहा.
उसके तीन तल्ले घर का मलबा आसपास के घरों पर गिरता रहा. कई घरों में आग लग गयी. दुर्गा पदो की मां पार्वती सांतरा की मौत हो गयी. आठ अन्य लोग मारे गये. कई जख्मी हुए. वहीं उसके घर के अन्य सदस्य बच कर भाग निकले. आज आयुक्त और डीआइजी के समक्ष ग्रामीणों ने खुल कर कहा कि दुर्गा पदो के कारण ही इस गांव में ऐसी तबाही मची. फिलहाल पुलिस सरगर्मी से दुर्गा पदो को तलाश रही है. ग्रामीणों के मुताबिक वह बंगाल में किसी रिश्तेदार के घर में शरणागत है. उसकी गिरफ्तारी से इसका खुलासा होगा कि उसके घर के अंडर ग्राउंड में पटाखों का भंडार है या नहीं.
जानकारी के अनुसार बंगाल में अपने रिश्तेदार के यहां ठहरा है दुर्गा
घटना के समय वह कुमारडुबी में मौजूद था, स्थिति बिगड़ते देख
हुआ फरार
परिवार के सभी सदस्य हुए फरार, मां का शव लेने भी नहीं आया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement