11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरूकोचा में साबुआ हांसदा के शहादत दिवस समारोह में उमड़ी भीड़

चाकुलिया : राज्य सरकार जनता के साथ छलावा कर रही है. यह सरकार घोषणा की सरकार है. धरातल पर कुछ नहीं दिखाई नहीं दे रहा है. 2019 में सरकार को उखाड़ फेंके. राज्य का विकास के लिए झामुमो को सत्ता में लायें. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह सरायकेला विधायक चंपई सोरेन ने कहीं. वे मंगलवार […]

चाकुलिया : राज्य सरकार जनता के साथ छलावा कर रही है. यह सरकार घोषणा की सरकार है. धरातल पर कुछ नहीं दिखाई नहीं दे रहा है. 2019 में सरकार को उखाड़ फेंके. राज्य का विकास के लिए झामुमो को सत्ता में लायें. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह सरायकेला विधायक चंपई सोरेन ने कहीं. वे मंगलवार को केरुकोचा हाट मैदान में साबुआ हांसदा के 20वें शहादत दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. झामुमो के तत्वावधान में साहेब राम मांडी की अध्यक्षता में समारोह आयोजित हुआ.

श्री सोरेन ने कहा कि राज्य के लिए झामुमो ने बलिदान दिया है. रघुवर सरकार आदिवासी-मूलवासियों को उजाड़ने पर तुली है. इसलिए सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव लाया. झामुमो के विरोध के कारण पारित नहीं हो सका. सरकार सिर्फ वादे कर रही है. आदिवासियों और मूलवासियों को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है. यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है. झारखंड मोमेंटम के नाम पर छला जा रहा है.
साबुआ की कुर्बानी को याद रखें
उन्होंने कहा कि साबुआ हांसदा ने जंगल की रक्षा के लिए कुर्बानी दी. उनकी कुर्बानी को याद रखना होगा. हमें जंगल की रक्षा का संकल्प लेना होगा.
हाट मैदान में बनेगा स्मारक स्थल : कुणाल
विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि राज्य में कुपोषण से बच्चे मर रहे हैं. जहरीली शराब पीकर युवा मर रहे हैं. राज्य सरकार शराब बेचने पर तुली है. इसका खुल कर विरोध करें. विधायक ने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिनों का वादा किया था. स्थिति यह है कि गरीब अनाज के लिए तरस रहे हैं. भ्रष्टाचार पराकाष्ठा पर है. ऐसे में राज्य सरकार हजार दिन की उपलब्धियां गिनवा रही है. राज्य सरकार आज तक
आंदोलनकारियों को चिन्हित नहीं कर सकी. झामुमो ही राज्य का विकास कर सकता है. आगामी चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंके. हेमंत सोरेन के हाथ में राज्य की बागडोर सौंपे. केरुकोचा हाट मैदान में साबुआ हांसदा का स्मारक स्थल बनेगा.
हर मोरचे पर फेल है राज्य सरकार: रामदास
जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल है. सरकार से जनता त्रस्त है. सरकार आदिवासियों की जमीन पूंजीपतियों को देना चाहती है. इस सरकार से सावधान रहें.
समारोह को श्री नाथ मुर्मू, महिला मोर्चा की अध्यक्ष कापरा हांसदा, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू, रोड़ेया सोेरेन, जिप सदस्य हीरामनी मुर्मू, बाघराय मांडी आदि ने संबोधित किया. समारोह का संचालन जिप सदस्य शिव चरण हांसदा ने किया. समारोह में लालटू महतो, शुभेंदु महतो, आदित्य प्रधान, असित मिश्रा, शंकर चंद्र हेंब्रम, मनोरंजन महतो, श्याम मांडी, अर्जुन हेंब्रम, दासो हांसदा, गोपन परिहारी, धनंजय हेंब्रम, बासंती हांसदा, चिन्मया महापात्रा, कल्पना माहली, मोहन सोरेन, गुरु चरण मांडी समेत हजारों पुरुष व महिलाएं उपस्थित थे.
बाहरी को राज्य में बसा रही है सरकार : दशरथ
खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि मोमेंटम झारखंड के नाम पर सरकार बाहरी को बसा रही है. आदिवासी और मूलवासी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस राज्य का भला झामुमो ही कर सकता है.
झामुमो नेताओं ने साबुआ हांसदा को श्रद्धांजलि दी
साबुआ हांसदा को झामुमो नेताओं ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. पूर्व मंत्री सह विधायक चंपई सोरेन, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, विधायक कुणाल षाड़ंगी, लालटू महतो, जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन, जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, बाघराई मांडी, कापरा हांसदा, महावीर मुर्मू, रोड़ेया सोरेन, श्री नाथ मुर्मू आदि ने धोड़शोल व केरूकोचा में साबुआ की हांसदा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. झामुमो नेता शहीद के घर भी गये और शहीद की पत्नी बाल्ही हांसदा से आशीर्वाद लिया. मौके पर शुभेंद महतो, आदित्य प्रधान, असित मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें