बहरागोड़ा : झारखंड छात्र मोरचा (जेसीएम) ने गुरुवार को थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर कॉलेज में अभाविप नेताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया. जेसीएम ने अभाविप की गुंडागर्दी पर रोक लगाने और कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया कि अभाविप नेता पिछले कई दिनों से शैक्षणिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं.
इसके पूर्व भी अभाविप नेताओं ने पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रभारी प्राचार्य डॉ एसपी माहलीक के साथ दुर्व्यवहार किया था. ज्ञापन में उपाध्यक्ष गोपी नाथ नायक, बाप्कु महतो, अनुप राउत, सौरभ महतो आदि के हस्ताक्षर हैं.