Advertisement
सीएम डाकिया योजना फेल, सबरों के घर नहीं पहुंच रहा चावल
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री डाकिया योजना फेल होने लगी है. कालचिती पंचायत के बासाडेरा सबर बस्ती में योजना से सबर वंचित हैं. सबरों के ग्राम प्रधान कृष्ण सबर, काली चवण सबर, दिलीप सबर, अजय सबर, रवि सबर, लक्ष्मण सबर, धपेल सबर, लाल सबल, नवीन सबर, बिंदा सबर, नकुल सबर, सोमाय […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री डाकिया योजना फेल होने लगी है. कालचिती पंचायत के बासाडेरा सबर बस्ती में योजना से सबर वंचित हैं.
सबरों के ग्राम प्रधान कृष्ण सबर, काली चवण सबर, दिलीप सबर, अजय सबर, रवि सबर, लक्ष्मण सबर, धपेल सबर, लाल सबल, नवीन सबर, बिंदा सबर, नकुल सबर, सोमाय सबर, शंकू सबर, सुरेन सबर ने बताया कि घर तक चावल नहीं पहुंच रहा है. रामचंद्रपुर, बासाडेरा, छत्रडांगा के सबरों को जन वितरण प्रणाली की दुकान जाकर ही चावल का उठाव करना पड़ता है. सबरों ने कहा कि जुलाई माह का चावल 31 जुलाई को मिला है. सबरों को दुकान बुला कर चावल दिया गया. कालचिती पंचायत के छत्रडांगा के सुधीर सबर, गोपाल सबर, नोगेन सबर, विनोद सबर, शुरूबाली सबर ने कहा कि छत्रडांगा से 15 सबर परिवार हैं. करीब चार किलोमीटर दूर दुकान जाकर चावल का उठाव करना पड़ता है.
सबरों के घर तक पहुंच रहा चावल : एमओ : एमओ संतोष कुमार ने कहा कि चावल सबरों के घर तक पहुंचाया जा रहा है.
बासाडेरा के सबरों को मई का चावल नहीं देने के मामले में पंसस मोची राम भूमिज ने बात की. कहा कि सबरों के कार्ड में मई की इंट्री कर दी गयी है. उन्हें चावल नहीं मिला है. एमओ ने कहा कि पूरी तरह से मामले की जांच कर लें. केंदोपोशी और कानीमहुली में जांच हुई, तो मात्र तीन माह की जगह दो माह का खाद्यान्न नहीं मिला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement