चाकुलिया नगर पंचायत की बोर्ड मीटिंग में कई निर्णय
Advertisement
खुले में शौच किये तो Rs 500 जुर्माना
चाकुलिया नगर पंचायत की बोर्ड मीटिंग में कई निर्णय मुख्य बाजार सड़क पर सुबह छह से नौ बजे तक माल लोड-अनलोड करने पर 2000 जुर्माना बरसात के मद्देनजर क्षेत्र में फॉगिंग मशीन चलाने का निर्णय चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को बोर्ड मीटिंग अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. इसमें कई […]
मुख्य बाजार सड़क पर सुबह छह से नौ बजे तक माल लोड-अनलोड करने पर 2000 जुर्माना
बरसात के मद्देनजर क्षेत्र में फॉगिंग मशीन चलाने का निर्णय
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को बोर्ड मीटिंग अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. इसमें कई अहम निर्णय लिए गये. क्षेत्र की विकास योजनाओं पर चर्चा हुई. खुले में शौच करते पकड़े जाने पर 500 रुपये जुर्माना लेने का निर्णय लिया गया. नपं क्षेत्र को खुले में शौचमुक्त करने के लिए एक टीम गठित कर विभिन्न वार्ड में निगरानी की जायेगी. लोगों को शौचालय का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जायेगा. सुबह नौ से शाम छह बजे तक मुख्य सड़क पर भारी वाहनों पर लोडिंग और अनलोडिंग करते पकड़े जाने पर वाहन मालिक से 2000 रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा. क्षेत्र की खराब एलइडी लाइट ठीक की जायेगी. बरसात में फॉगिंग मशीन चलाने और नालियों में ब्लिचिंग पाउडर छिड़काव का निर्णय हुआ.
बैठक में पार्षदों ने कहा कि टाइबीन, लिंडर और वालबीम के बिना लाखों की लागत से कई शौचालयों का निर्माण हुआ है. इसकी जांच कर कार्रवाई की जाये. स्वच्छता संबंधित होर्डिंग प्राक्कलन के मुताबिक नहीं लगाये गये. इसकी जांच कर कार्रवाई की जाये. अध्यक्ष श्री मुर्मू ने कहा कि किसी हाल में नाली की सफाई की जाये. फंड हो या ना हो सफाई से किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ग्रामीणों की शिकायत दोबारा मिली, तो वे नगर पंचायत कार्यालय में तालाबंदी करेंगे.
पीएम आवास के लाभुकों को तीन माह से नहीं हुआ भुगतान : नगर पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना से घर निर्माण कर रहे लाभुकों में तीन माह से राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इससे लाभुकों को परेशानी हो रही है. उक्त बातें वार्ड संख्या चार के पार्षद असगर हुसैन ने कही. उन्होंने कहा कि लाभुकों को जल्द राशि का भुगतान किया जाये, ताकि लाभुक आवास निर्माण पूर्ण कर सकें.
बिरसा चौक से मिस्त्रीपाड़ा तक नाली ध्वस्त
पार्षदों ने कहा कि बिरसा चौक से मिस्त्री पाड़ा तक मुख्य सड़क किनारे बनी नाली ध्वस्त है. इससे नाली का पानी गली-मुहल्लों में बहता है. पार्षदों ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के पदाधिकारी को लिखित देकर जवाब मांगा जाये कि सड़क निर्माण के प्राक्कलन में नाली निर्माण करना है या नहीं. बैठक में प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी प्रीति केरकेट्टा, उपाध्यक्ष भरत कुमार झुनझुनवाला, पार्षद संतोष मुंडा, मो गुलाब, असगर हुसैन, सोमवारी सोरेन, संजय घोष, सरिता मल्लिक आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement