चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा पर कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में उपस्थित कृषक मित्रों, पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं वीएलडब्लयू को इफ्फको टोकियो के जिला कोऑर्डिनेटर बबलू रजक ने फसल बीमा की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक जुलाई से 31 जुलाई तक प्रखंड के प्रत्येक लैंपस में फसल बीमा करायी
Advertisement
प्रधानमंत्री फसल बीमा पर कार्यशाला आयोजित
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा पर कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में उपस्थित कृषक मित्रों, पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं वीएलडब्लयू को इफ्फको टोकियो के जिला कोऑर्डिनेटर बबलू रजक ने फसल बीमा की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक जुलाई से 31 जुलाई तक प्रखंड […]
जायेगी. किसानों से जमीन की लगान रसीद, वंशावली, आधार कार्ड, राष्ट्रीय बैंक के खाता का फॉर्म जमा करने को कहा गया है.
उन्होंने कहा कि किसानों से प्रति एकड़ पर 526 रुपये की प्रीमियम ली जायेगी. सरकार की ओर से किसानों को 26,300 रुपये दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रखंड में 17,500 किसानों का बीमा करने का लक्ष्य मिला है. पंचायत के जन प्रतिनिधि और प्रखंड कर्मी किसानों को बीमा कराने के प्रति जागरूक करें. मौके पर सीओ सह प्रभारी बीडीओ प्रीति केरकेट्टा, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उमेश यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी उत्तम दे, लैंपस के लेखापाल अरुण राय, 20 सूत्री अध्यक्ष शंभू नाथ मल्लिक, उप प्रमुख रंजीत गोप, मुखिया सुविता सिंह, पंसस ज्योति रानी गोस्वामी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement