पुलिस ने जतायी आशंका- बच्चे से करायी गयी चोरी
Advertisement
वेंटिलेटर तोड़ दुकान में घुसे चोर, डेढ़ लाख की चोरी
पुलिस ने जतायी आशंका- बच्चे से करायी गयी चोरी दुकान मालिक देव रंजन पैड़ा ने बताया-10 मोबाइल समेत पांच हजार नगद रुपये की हुई चोरी बहरागोड़ा : बहरागोेड़ा मुख्य बाजार पथ के किनारे पुराना डाकघर के पास स्थित पैड़ा वाच एंड टेलीकॉम नामक दुकान से अज्ञात चोरों ने डेढ़ लाख मूल्य के मोबाइल और नगदी […]
दुकान मालिक देव रंजन पैड़ा ने बताया-10 मोबाइल समेत पांच हजार नगद रुपये की हुई चोरी
बहरागोड़ा : बहरागोेड़ा मुख्य बाजार पथ के किनारे पुराना डाकघर के पास स्थित पैड़ा वाच एंड टेलीकॉम नामक दुकान से अज्ञात चोरों ने डेढ़ लाख मूल्य के मोबाइल और नगदी की चोरी कर ली. दुकान का वेंटिलेटर तोड़ चोर दुकान में घुसे और वेंटिलेटर से बाहर निकले. दुकान का ताला बाहर से बंद था. घटना 30 जून और एक जुलाई की रात की है. सुबह में दुकान के मालिक देव रंजन पैड़ा ने दुकान को खोला तो चोरी की जानकारी हुई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
देव रंजन पैड़ा ने बताया कि वेंटिलेटर तोड़ चोर दुकान में घुसे और विभिन्न कंपनियों के 10 मोबाइल और पांच हजार रुपये चोरी कर ली. उन्होंने कहा कि डेढ़ लाख के मोबाइल और नगदी की चोरी हुई है. थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दुकान में बच्चा के पैरों के निशान पाये गये हैं. उन्होंने कहा कि आशंका है कि उक्त चोरी किसी बच्चे से करायी गयी है. वेटिलेटर को तोड़ कर बच्चा को दुकान में घुसाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement