मुसाबनी : लोकल सप्लायर्स एकता मंच मुसाबनी के संयोजक सुरेश चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार को एक प्रतिनिधि मंडल थाना प्रभारी सुरेश लिंडा से मिला. मंच के प्रतिनिधि मंडल के थाना प्रभारी से आइआरएल में ट्रांसपोर्टिंग का काम करने वाले अमित कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर मनीष कुमार ने आइआरएल के अधिकारियों के खिलाफ गबन की लिखित शिकायत पर अब तक की र्कावाई की जानकारी ली.
श्री चौधरी के मुताबिक थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायत के संबंध में एसएसपी से बात कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि मंच में वाट्स एप में अब तक देश भर के कुल 120 सप्लायर्स ने अपना नाम एवं बकाया राशि की जानकारी दी है. श्री चौधरी के मुताबिक अब तक कुल 8.60 करोड़ का बकाया राशि का ब्योरा मंच के वाट्सएप पर आया है. मौके पर मो हमीद, मनीष कुमार, संजय महंती आदि उपस्थित थे.