दुमका : शहर के तीन अलग-अलग जगहों पर बुधवार की रात्रि में दो मोटरसाइकिल सहित कुल सवा लाख रुपये की परिसंपति की चोरी हो गई. गौशाला रोड में गैस गोदाम के बगल में मुमरू जी के मकान में किराये पर रहने वाले मुंशी हेंब्रम ने घर के आंगन में रखी टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल जेएच 17 ई 6063 ग्रील गेट का ताला तोड़ कर उड़ा लिये गये. उसी मुहल्ले के विपद तारण मंडल के खाली पड़े घर में गेट और कमरे का ताला तोड़ कर बैटरी, इनवर्टर, स्टेब्लाइजर एवं टीन का बक्सा, दो तोला सोना के आभूषण, चांदी की पायल, दो चेन एवं साड़ी चोरी हो गई.
वहीं भागलपुर रोड स्थित यामहा शोरूम से मोटरसाइकिल जेएच 04ई 2432 जो गालियारे से हेंडिल लॉक तोड़कर चोर उड़ा ले गया. चोरी हुई सामान की कुल अनुमानित कीमत सवा लाख रुपये बतायी जा रही है. तीनों चोरी की घटना को लेकर मुंशी हेंब्रम ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.