Advertisement
8.68 करोड़ रुपये के 2648 स्ट्रीट लाइट से जगमगायेगी उपराजधानी की सड़कें
वार्ड 22 के पार्षद से ली जायेगी योजनाओं की सूची दुमका : नगर परिषद बोर्ड ने दुमका शहर में नये 2648 एलइडी स्ट्रीट लाइट लगवाने का निर्णय लिया है. इसके अधिष्ठापन के लिए इइएसएल द्वारा बनाये गये डीपीआर पर शुक्रवार को बोर्ड की बैठक में मुहर लगा दी गयी. सर्वसम्मति से इसकी प्राक्कलित राशि 8 […]
वार्ड 22 के पार्षद से ली जायेगी योजनाओं की सूची
दुमका : नगर परिषद बोर्ड ने दुमका शहर में नये 2648 एलइडी स्ट्रीट लाइट लगवाने का निर्णय लिया है. इसके अधिष्ठापन के लिए इइएसएल द्वारा बनाये गये डीपीआर पर शुक्रवार को बोर्ड की बैठक में मुहर लगा दी गयी. सर्वसम्मति से इसकी प्राक्कलित राशि 8 करोड़ 67 लाख 51 हजार 903 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी. तय किया गया कि जिन वार्ड में बड़े-बड़े नाले हैं, उस वार्ड में संबंधित सफाई करने वाली गैर सरकारी संस्था को बुलाकर वार्ड पार्षद के साथ बैठक की जायेगी तथा उसकी साफ-सफाई पर निर्णय लिया जायेगा.
वार्ड 22 की पार्षद सोनी हेंब्रम से अति आवश्यक योजना की सूची मांगने का भी निर्णय लिया गया. नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल, कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार, पार्षद किशोरेंद्र कुमार दास, मनोज दारुका, दीपक कुमार, सोनी हेंब्रम, मनोज कुमार सिंह, महेश राम चंद्रवंशी, तरुण कुमार साहा, मधु देवी, संगीता देवी, शोभा राउत, इंदु देवी, सरिता सिन्हा, अरबी खातून आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
सफाईकर्मियों को अब 7000 से अधिक का मानदेय
दुमका शहर में सफाई के कार्य में लगाये गये अनुबंध व दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के मानदेय को बढ़ाने का फैसला किया है. ऐसे सफाईकर्मियों का मानदेय अब सात हजार रुपये से अधिक का होगा. झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के कार्यालय आदेश संख्या 2460 दिनांक 14 दिसंबर 2016 के आलोक में शुक्रवार को हुई बोर्ड की बैठक में नगर परिषद् ने अकुशल मजदूर यथा सफाईकर्मियों को प्रतिमाह 7015 रुपये 70 पैसे की दर से तथा अर्द्धकुशल मजदूरों को 7347.74 रुपये प्रतिमाह की दर से मानदेय देने का प्रस्ताव पारित किया है. इस दर पर मानदेय का भुगतान 1 अप्रैल 2017 की तिथि से ही देने का आदेश बोर्ड ने कार्यपालक पदाधिकारी को दिया.
नहीं किया जायेगा हड़ताल अवधि का भुगतान
नगर परिषद बोर्ड ने यह भी निर्णय लिया कि हड़ताल में बने सफाईकर्मियों को हड़ताल अवधि का भुगतान नहीं किया जायेगा. इसके अतिरिक्त पूर्व में सफाईकर्मियों को हड़ताल अवधि के किये गये अग्रिम भुगतान की जांच कर अगली बैठक में रखी जायेगी, ताकि उस पर निर्णय लिया जा सके.
जारी रहेगी हड़ताल, बासुकिनाथ की तर्ज पर हो 30 प्रतिशत वृद्धि : कर्मी
इधर दुमका नगर परिषद में हड़ताली सफाई कर्मियों के आंदोलन की अगुआई कर रहे झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलोइज फेडरेशन यूनियन के सचिव विजय कुमार ने कहा है कि बोर्ड का फैसला अनुचित है. बासुकिनाथ नगर पंचायत है. फिर भी वहां सफाईकर्मियों को 7719 रुपये का मानदेय दिया जा रहा है. वहां 30 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है. यहां भी उतना ही मानदेय मिलना चाहिए. उससे कम में हम मानने को तैयार नहीं है. 10 मई से जारी आंदोलन हमारा हर मांग पूरी होने तक जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement