अब सेवाएं का संचालन त्वरित होगा
Advertisement
हैंडहेल्ड डिवाइस से लैस हुए सभी डाकघर
अब सेवाएं का संचालन त्वरित होगा दुमका : संतालपरगना के सभी शाखा डाकघरों को हैंडहेल्ड डिवाइस से लैस कर दिया गया है. इससे डाकघरों में कई तरह की सेवायें त्वरित हो पायेंगी. रूरल इम्पलीमेंटेशन ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के तहत नयी प्रणाली से शाखा डाकघर भी अत्याधुनिक सेवायें दे पाने में सक्षम होंगे. रविवार को दुमका […]
दुमका : संतालपरगना के सभी शाखा डाकघरों को हैंडहेल्ड डिवाइस से लैस कर दिया गया है. इससे डाकघरों में कई तरह की सेवायें त्वरित हो पायेंगी. रूरल इम्पलीमेंटेशन ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के तहत नयी प्रणाली से शाखा डाकघर भी अत्याधुनिक सेवायें दे पाने में सक्षम होंगे. रविवार को दुमका प्रधान डाकघर में वरीय डाक अधीक्षक सत्यकाम की अध्यक्षता में व्यवसाय विकास समीक्षा बैठक हुई, जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी. बैठक में सभी शाखा डाकघरों के उप डाकपाल को रूरल इम्पलीमेंटेशन ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी की खूबियों, उसकी बारीकियों तथा बेहतर सेवा देने के लिए इसकी भूमिका की चर्चा की.
कहा कि डाक विभाग अपनी सेवाओं का विस्तार करने के साथ-साथ प्रौद्योगिकी आधारित सेवाओं के प्रचालन की प्रतिबद्धता दुहरायी. श्री सत्यकाम ने पूरे डाक प्रमंडल के पिछली वित्तीय परिलब्धियों की चर्चा करते हुए वर्तमान वित्तीय लक्ष्यों की भी जानकारी उप डाकपालों को दी तथा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समर्पित प्रयास करने का आग्रह किया. सहायक डाक अधीक्षक रामाश्रय कुमार ने बेव आधारित शिकायतों के त्वरित निबटान पर बल देते हुए बताया कि आज के दौर में ग्राहक काफी जागरूक है. इसलिए हमें अपनी सेवाओं को सम्मुनत बनाना जरूरी है. जामताड़ा के डाक निरीक्षक पीके पंकज ने सामूहिक प्रयास पर बल दिया. आयोजन में डाक निरीक्षक केंद्रीय अभिजीत रंजन , डाक निरीक्षक गोड्डा दिवाकर कुमार दीपक आदि ने अपने विचारों को रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement