दुमका : दुमका प्रीमियर लीग की शुरुआत शुक्रवार को जिला स्कूल कब ए टीम ग्राउंड में हुई. पहला मुकाबला दुमका लायंस और दुमका ड्रीम किलर्स के बीच खेला गया. टॉस जीतकर दुमका लायंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तथा 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया. रोहित उपाध्याय ने 44 गेंदो में आतिशि 74 रन बनाये. पार्थो व अमन सिंह ने भी बारी-बारी ने उनका साथ दिया और क्रमश:
39 गेंदों में 45 व 19 गेंदों में 31 रन का सहयोग किया ड्रीम किलर्स की ओर से मिठु यादव व बंटी ही सफल गेंदबाज साबित हुए जो विकेट हासिल कर पाये. मिठू ने दो तथा बंटी ने 1 विकेट हासिल किया. जवाबी पारी खेलने उतरी ड्रीम किलर्स की ओर से मिठु यादव ने 7 छक्के और 8 चौके की बदौलत 54 गेंद में 95 रन ठोक डाले. फिर भी इतनी लंबी पारी के बावजूद टीम को वे हार से नहीं बचा सके.
शमशेर ने एक छक्के व चार चौके की बदौलत 20 गेंद में 29 रन तथा अमित राय ने एक छक्का व एक चौका जड़ 11 गेंद में 17 रनों का सहयोग किया. दुमका लायंस की ओर से शहजादा अली ने 4 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट, बेताब ने 3.5 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट तथा सुमित सिंह ने 4 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.