19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में निकाला मशाल जुलूस

विरोध. नप के मनमाने रवैये के खिलाफ सफाईकर्मियों में रोष कहा, मांग पूरी होने तक जारी रहेगा चरणबद्ध आंदोलन दुमका : झारखंड लोकल बॉडिज इम्पलोइज फेडरेशन के बैनर तले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद‍ कार्यालय से गुरुवार की शाम मशाल जुलूस निकाला तथा नगर परिषद‍ के मनमाने रवैये के खिलाफ […]

विरोध. नप के मनमाने रवैये के खिलाफ सफाईकर्मियों में रोष

कहा, मांग पूरी होने तक जारी रहेगा चरणबद्ध आंदोलन
दुमका : झारखंड लोकल बॉडिज इम्पलोइज फेडरेशन के बैनर तले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद‍ कार्यालय से गुरुवार की शाम मशाल जुलूस निकाला तथा नगर परिषद‍ के मनमाने रवैये के खिलाफ आक्रोश का इजहार किया. मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे यूनियन के सचिव विजय कुमार ने कहा कि जबतक सफाई कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक यूनियन का आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि दुमका नगर परिषद‍ सफाई कर्मचारियों से बेहद कम मानदेय पर कार्य ले रहा है तथा मांगों पर बार-बार झूठा आश्वासन देकर पल्ला झाड़ते रहा है.
यहां अनुबंध पर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को महज 6000 रुपये का मानदेय मिल रहा है, जो आठ घंटे तक कार्य लेने की एवज में बहुत कम है. श्री कुमार ने कहा कि दूसरे निकायों में अनुबंध पर कार्यरत सफाई कर्मियों को अधिक का भुगतान किया जाता है. उन्होंने बताया कि लिये गये निर्णय के तहत सफाई कर्मचारी 5 मई को नगर परिषद‍ कार्यालय में ताला जड़ देंगे तथा वहीं धरने पर बैठ जायेंगे. उसपर भी बात नहीं बनी तो 8 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
मशाल जुलूस कार्यक्रम में विजय हरि, श्रवण हरि, जिया हरि, उमेश हरि, सुजीत हरि, धर्मा हरि, अजय हरि, संतोष हरि, दिनेश हरि, राजा हरि, लक्ष्मी देवी, पूनम देवी, रीता देवी, छाया देवी, बोबी देवी आदि सफाईकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें