17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छावनी में तब्दील हुआ शहर

ट्रांसफॉर्मर बदलवाने के लिए सड़क जाम का इरादा विफल दुमका : दुमका के खिजुरिया में मंगलवार रात ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने तथा दिन भर बिजली की आपूर्ति बाधित रही. इससे क्षुब्ध लोगों ने झामुमो सुप्रीमो सह स्थानीय सांसद शिबू सोरेन के आवास के सामने उस वक्त सड़क जाम करने का इरादा किया, जिस वक्त सीएम […]

ट्रांसफॉर्मर बदलवाने के लिए सड़क जाम का इरादा विफल

दुमका : दुमका के खिजुरिया में मंगलवार रात ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने तथा दिन भर बिजली की आपूर्ति बाधित रही. इससे क्षुब्ध लोगों ने झामुमो सुप्रीमो सह स्थानीय सांसद शिबू सोरेन के आवास के सामने उस वक्त सड़क जाम करने का इरादा किया, जिस वक्त सीएम रघुवर दास बास्कीचक में पेजलापूर्ति योजनाओं का उद‍घाटन-शिलान्यास करने जा रहे थे. हालांकि इसकी सूचना दुमका पुलिस को मिली तो पहाड़िया बटालियन की एक कंपनी तथा भारी तादाद में पुलिस बलों को वहां तैनात कर दिया गया,
ताकि सीएम के आवागमन के दौरान कोई सड़क जाम या विरोध न कर दे. वहां पर नजर बनाये रखने के लिए खुद डीएसपी अशोक कुमार सिंह, शिकारीपाड़ा के पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार केशरी एवं नगर थाना इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद चौधरी मौजूद थे. दरअसल बिजली विभाग ने ट्रांसफॉर्मर मरम्मत के लिए समय की मांग की थी.
ऐसे में लोग भड़क गये. हालांकि बाद में मिस्त्री भेजा भी गया. उसने ट्रांसफॉर्मर को बदले जाने की आवश्यकता बता दी. बुधवार की देर रात तक अथवा कल सुबह तक ट्रांसफॉर्मर बलने जाने का आश्वासन दिया गया है. कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि 200 केवी का उक्त ट्रांसफॉर्मर खराब हुआ है. दूसरा ट्रांसफॉर्मर जल्द ही लगा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें