रानीश्वर : पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को प्रखंड के विकास भवन में प्रमुख अशोक किस्कू की अध्यक्षता में हुई़ जिसमें कई विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित रहे़ इस कारण संबंधित विभागों की समीक्षा नहीं हो पायी. प्रमुख श्री किस्कू ने बताया कि शिक्षा विभाग के दोनों बीइइओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सीडीपीओ आदि अनुपस्थित रहे़ बैठक में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी का मामला छाया रहा़ सरकारी प्रावधान के अनुसार घर-घर में शौचालय का निर्माण नहीं कराया जा रहा है़
शौचालय निर्माण में भी लूट मची है़ समिति के सदस्यों ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि मामले की जांच की जाये. सभी सदस्यों ने घटिया किस्म के शौचालय निर्माण पर असंतोष जाहिर किया. कहा कि सरकार खुले में शौच मुक्त करने के लिए सरकारी राशि खर्च कर घर घर शौचालय निर्माण करा रही है़ इसमें भी विभाग द्वारा लूट मचाया जा रहा है़ गांवों में बनाये जा रहे रहे शौचालय निर्माण के बाद बेकार पड़ा रहता है़ शौचालय निर्माण में भी नजराना वसूला जा रहा है़
सदस्यों ने कहा कि प्राक्कलन के अनुसार शौचालय बनाये जाने से व्यवहार लायक बनेगा जो टिकाऊ भी होगा़ बैठक में अंचल वन व टू दोनों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी भी अनुपस्थित रहे़ उनके बदले के प्रतिनिधि उपस्थित हुए़ प्रमुख श्री किस्कू ने बताया कि पदाधिकारी अनुपस्थित रहने के कारण शिक्षा विभाग से संबंधित बहुत सारे तथ्य के बारे में जानकारी नहीं मिल सका़ प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारी भी आज बैठक में नहीं पहुंचने से नये एपीएल कार्ड, हाट बाजार के लिए उपलब्ध कराये जानेवाले केराेसिन के बारे में भी नहीं जानकारी प्राप्त हुआ़ सीडीपीओ भी बैठक में नहीं पहुंचे. आसनबनी पंचायत समिति सदस्य प्रदीप मंडल ने कहा कि आसनबनी लैंपस में सरकारी दर पर धान खरीदे जाने के बावजूद किसानों को राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है़ किसानों से प्रति क्विंटल धान भी काटा जा रहा है़ प्रखंड के विभिन्न गांवों में बहुत सारे चापानल भी खराब होकर बंद पड़ा है़ खराब चापानलों की मरम्मत की पहल भी नहीं की जा रही है. बैठक में बीडीओ कौशल कुमार, सीओ मो एजाज आलम तथा पंचायत समिति के विभिन्न पंचायतों के सदस्य उपस्थित थे़