सरैयाहाट : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख सुकदेव मरांडी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली आदि की समीक्षा की गई. बैठक में पेंशन की समस्या को लेकर कई मुद्दे समाने आये. जिसे देखते हुए मई माह के प्रथम सप्ताह में सभी पंचायत सचिवालय में पेंशन शिविर लगाने का निर्णय लिया गया़ साथ ही पेयजल विभाग के कनीय अभियंता बैठक में अनुपस्थित रहने के वजह से पेयजल विभाग की समीक्षा नहीं हो पायी़ इस मामले में संबंधित विभाग के अभियंता से स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय लिया गया़
साथ ही पंचायत समिति सदस्यों ने रक्शा पंचायत के राजस्व कर्मचारी पर गृह पंचायत रहने के कारण मनमानी का आरोप लगाते हुए दूसरे पंचायतों में स्थानांतरण करने की मांग की. प्रथमवर्गीय पशु चिकित्सक डॉ रोहित कुमार द्वारा पशुपालकों को सरकारी दवा देने में अनाकानी करते हैं. जिसको लेकर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की़
साथ ही बताया कि प्रमुख के औचक निरीक्षण में अस्पताल से फ्रीज, कंप्यूटर व थर्मस इत्यादि समान गायब रहना व निजी आवास में ले जाकर उपयोग करना उचित नहीं है़ बैठक में स्कूल चले चलायें अभियान को सफल बनाने के लिए समिति सदस्यों ने सहयोग करने का आश्वासन दिया़ बैठक में बीडीओ मुकेश मछुआ उपप्रमुख प्रमीला देवी, बीपीआरओ सदानंद मंडल, बीइइओ मो जमालउद्दीन, बीपीओ प्रणव कुमार, मुखिया बसंती मुर्मू, उमेश मंडल, बालकृष्ण मांझी, कैलाश यादव, शंभू हाजरा, शिवनारायण पहाड़िया आदि उपस्थित थे.