13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चालकों ने नियमों की उड़ाई धज्जियां

लापरवाही. हेलमेट चेकिंग अभियान का उपराजधानी में नहीं दिखा असर दुमका : लाख जागरूकता के बाद भी उपराजधानी में सड़क सुरक्षा का लोगों पर कोई खास असर होता नहीं देख गया. लोगों ने खुल्लेआम नियमों की अवहेलना की. दुमका में हादसे में जान जाने की प्रमुख वजह बाइक चालकों का हेलमेट नहीं पहनना तथा अन्य […]

लापरवाही. हेलमेट चेकिंग अभियान का उपराजधानी में नहीं दिखा असर

दुमका : लाख जागरूकता के बाद भी उपराजधानी में सड़क सुरक्षा का लोगों पर कोई खास असर होता नहीं देख गया. लोगों ने खुल्लेआम नियमों की अवहेलना की. दुमका में हादसे में जान जाने की प्रमुख वजह बाइक चालकों का हेलमेट नहीं पहनना तथा अन्य सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखना है. बावजूद लोग हेलमेट पहनने को लेकर सजग नहीं है. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में सघन हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बिना हेलमेट वाहन चलाते पाये जाने पर यातायात नियमों के तहत कठोर कार्रवाई किये जाने का एलान भी किया जा चुका है.
बिना हेलमेट के बाइक या स्कूटर चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 129 एवं 177 के तहत कार्रवाई की जायेगी जुर्माना वसूला जायेगा. जबकि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 181 के तहत पांच सौ रुपये जुर्माना वसूले जायेंगे. खतरनाक ढंग से वाहन चलाने के मामले में तथा टू व्हीलर में दो से अधिक व्यक्तियों के सवारी करने पर भी कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें