दुमका : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसियेशन के द्वारा आयोजित अंडर- 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में देवघर ने मेजबान दुमका को एक विकेट से पराजित कर शानदार शुरुआत की. टरॉस जीतकर पहल बल्लेबाजी करते हुए दुमका की टीम ने 37.3 ओवर में 149 रनों से पराजित किया. मोहित सिंह ने 88 गेंदों में 43 रन, अमन कुमार ने 40 गेंद में 35 रन तथा सौरभ पाठक ने 37 गेंद में 19 रन बनाये. देवघर की ओर से अनुरोग कुमार सिंह ने 6.3 ओवर में 22 रन देकर चार और सिद्धार्थ सिंह ने 7 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. जवाबी पारी खेलने उतरी देवघर की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 32.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया.
आर्यन ने सात चौके की मदद से 33 रन, उमेश कुमार ने पांच चौके व एक छक्के की बदौलत 30 रन तथा रोहित कुमार ने तीन चौके की मदद से 23 रन बनाये. दुमका के गेंदबाज मोहित सिंह ने 8 ओवर में 12 रन देकर सात महत्वपूर्ण विकेट झटके. वहीं 5.2 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट तथा सौरभ कुमार पाठक ने 2 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. मैन ऑफ दी मैच मोहित कुमार सिंह सिंह रहे. इससे पूर्व टूनार्मेंट का विधिवत उद्घाटन हुआ. मौके पर आब्जर्वर संजीव गुप्ता,
अजय पाठक, रोहित तिवारी, ललित पाठक, संजय तिवारी, कुणाल दास, प्रदीप मिश्रा, सूरज पाठक, अमित कुमार, मिठु यादव, उज्जवल दास, मंतोष गुप्ता, गोबिंदा तिवारी, आनंद दूबे, अमन कुमार एवं विक्की कुमार मौजूद थे. रविवार को देवघर बनाम गिरिडीह के बीच मैच खेला जायेगा.