बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ-देवघर मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम नंदी चौक के समीप नवाडीह में बाइक दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सुशांत पहाड़िया एवं मिलन पहाड़िया देवघर जिला के घोरमारा-बांक का रहनेवाला है. बाइक से दोनों व्यक्ति नोनीहाट जा रहा था. तेज गति में जा रही बाइक के उछलने से अनियंत्रित होकर गिर पड़े.
जिसमें दोनों घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद एएसआइ पी पी चौबे घटना स्थल पर पहुंचे. घायल को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल मिलन पहाड़िया को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना ले गया.