जामा : दुमका के डंगालपाड़ा के राजू आलम पिता मुबारक हुसैन को जामा थाना अंतर्गत चिगलपहाड़ी, मुर्गाबनी, डुमनाडीह, सदनपहाड़ी, रांगा एवं अन्य गांवों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ योजना, बाल विकास परियोजना एवं कल्याण विभाग में चतुर्थ वर्गीय पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 66 लोगों से करीब 4 लाख रुपये ऐंठ लेने का मामला प्रकाश में आया है. राजू आलम जब पैसे लेने के लिए बुधवार को गांव आया तो ग्रामीणों ने योजनाबद्ध तरीके से उसे अपने कब्जे में लेकर दुमका कल्याण विभाग कार्यालय ले गये,
जहां पर कल्याण विभाग में किसी भी पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने उसे पहचाने से इनकार किया. जिसके बाद राजू आलम के खिलाफ लोग शिकायत करने पहुंचे. आरोपों के मुताबिक नकली पदाधिकारी बनकर उसने ग्रामीणों को विगत चार महीने में कई लोगों को झांसा देकर रुपये ऐंठ लिया. ग्रामीणों ने ठगी के इस मामले में उसे जामा थाना के हवाले कर दिया. जामा थाना में कांड संख्या 17/17 में भादवि की धारा 419 एवं 420 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.