17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी और दुर्गंध की जलालत झेलनी हो तो आइये टीन बाजार

उपेक्षा . उपराजधानी का टीन बाजार में पसरी गंदगी, दुर्गंध से बढ़ी दुकानदारों को परेशानी उपराजधानी का टीन बाजार शहर का हृदयस्थल है. यहां सब्जी मंडी के अलावा शहर का एक मात्र मछली बाजार भी है. िजसमें सुविधाओं का अभाव है. दुमका : गंदगी व दुर्गंध की जलालत देखनी है तो टीन बाजार आ जाइए! […]

उपेक्षा . उपराजधानी का टीन बाजार में पसरी गंदगी, दुर्गंध से बढ़ी दुकानदारों को परेशानी

उपराजधानी का टीन बाजार शहर का हृदयस्थल है. यहां सब्जी मंडी के अलावा शहर का एक मात्र मछली बाजार भी है. िजसमें सुविधाओं का अभाव है.
दुमका : गंदगी व दुर्गंध की जलालत देखनी है तो टीन बाजार आ जाइए! बाजार में रोजना हजारों की संख्या में लोग आते हैं और अपनी जरूरत के सामानों की खरीदारी करते हैं. लेकिन यहां का विकास अबतक नहीं हो पाया है. टीन बाजार को आज भी एक रहनुमा का इंतजार है. अाधुनिकीकरण की इस दौड़ में टीन बाजार पीछे होता जा रहा है. इस बाजार से सरकार को राजस्व भी प्राप्त होता है. बावजूद दुकानदारों को सुविधओं की कमी से जुझाना पड़ रहा है.
शौचालय की नहीं है व्यवस्था
जहां देश भर में खुले में शौच मुक्त अभियान चल रहा है. वही बरसों पुराने बाजार में आजतक न तो शौचालय का निर्माण हुआ है और न ही यूरीनल की व्यवस्था. जिस कारण यहां खरीदारी करने वालें लोगों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों को काफी परेशानी होती है.
विकास की रोशनी से पीछे छूट गया टीन बाजार, उद्धारक रहनुमा की तलाश
न पार्किंग की व्यवस्था न सुरक्षा का इंतजाम
टीन बाजार में रात होते है अंधेरा छा जाता है दुकानदारों का कहना है कि लाईट की भी व्यवस्था नही है वही सुरक्षा के नाम पर सीसीटीवी कैमरा तो लगवाया गया है पर वह भी खराब पड़ा हुआ है. साथ ही पार्किंग स्थल नही होने के कारण लोग जहा-तहा अपनी वाहनों को खड़ा कर देते है.
बाजार में फैली रहती है गंदगी
टीनबाजार में नाली की व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी बहता रहता है. साथ ही गंदगी पसरे रहने के कारण बदबू भी फैलता है. जिससे आने जाने ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आलम यह है कि ग्राहक नाक भौं सिकोड़ कर खरीदारी करना पड़ता है. दुकानदारों की मानें तो इस कारण शहर के पूराने बाजार में लोगों का आना कम हो गया है.
क्या कहते हैं दुकानदार
शहर का यह एक मात्र मछली बाजार है. इस बाजार से बाजार समिति को राजस्व भी मिलता है पर यहां दुकानदारों के लिए आजतक शेड की व्यवस्था नही की गई है.
– दीपक साह, दुकानदार
50 साल पहले जो स्थिति थी आज बाजार की स्थिति उससे भी खराब है. गंदगी के कारण लोगों का आना जाना कम हो गया है. यहां शौचालय की भी व्यवस्था नही है, जिसकारण दुकानदारों को काफी परेशानी होती है.
रामतीर्थ, दुकानदार
पार्किंग की व्यवस्था नही है, लोग वाहनों को अव्यवस्थित ढंग से खड़ा कर देते है. सुरक्षा के नाम पर सीसीटीवी कैमरा लगा तो है पर खराब पड़ा हुआ है.
प्रभुचंद्र जयसवाल, दुकानदार
इस बाजार को अधुनीकरण करने की आवश्यकता है. यहां मार्केट कंपलेक्स बनने से स्थानीय दुकानदारों को काफी सुविधा हो जाएगी. बाजार में लोग व्यवस्थित ढंग से दुकानदारी कर पायेंगें.
कुंदन केशरी, दुकानदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें