मसलिया : प्रखंड के भूल गांव के सिरूडीह में शुक्रवार को बिजली विभाग द्वारा 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने पर लोगों में खुशी देखी गयी़ संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों दैनिक प्रभात खबर में सिरूडीह गांव के दस केवी का ट्रांसफॉर्मर करीब दो साल से खराब रहने की समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था.
इसके पूर्व कई बार विभाग के कनीय अभियंता व स्थानीय विधायक डॉ लोइस मरांडी को भी आवेदन दिया गया था़ विधायक डॉ लोइस मरांडी व प्रदेश कार्य समिति सदस्य गौरी शंकार यादव की पहल पर बीते शुक्रवार को भूल गांव के सिरूडीह में 25 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने पर गांव के चंदन सोरेन, नुनुलाल मुर्मू, हेमलाल मुर्मू, होपना टुडू, सुनील हेंब्रम, कृष्ण कुंडू, रोहित हेंब्रम आदि ने समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी को बधाई दी है़