शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने सोमवार को 117 पीस न्यूजैल, 136 पीस डेटोनेटर, ढ़ाई बोरा अमोनियम नाइट्रेट व ब्लास्टिग बॉक्स बरामद किया तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. मामले में थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अजय कुमार केशरी ने तीन नामजद के विरुद्ध अवैध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है.
ताराचुंआ शहरपुर ग्रामीण पथ पर हांसापाथर निवासी सलाम अंसारी को बाइक नं जेएच 04बी 6035 पर अवैध रूप से एक बैग अमोनियम ले जाते पकड़ा गया. गुप्त सुचना के आधार पर सियालपहाड़ी स्थित दीनबंधु धोष के खदान कार्यालय से बिना कागजात के डेढ़ बैग अमोनियम नाइट्रेट , 117 पीस न्युजैल,136 पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर व ब्लास्टिग मशीन बरामद की गयी तथा मलुटी के दीनबंधु घोष को गिरफ्तार किया गया .थाना मे सलाम अंसारी, दीनबंधु घोष व रद्दीपुर रामपुरहाट के अरुण मंडल के विरुद्ध कांड संख्या 09/17 मे अवैध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के धारा 4/5 के तहत मामला दर्ज किया गया.