दुमका : झारखंड को विशेष राज्य का दरजा देने को लेकर केंद्र सरकार के सौतेलापूर्ण रवैये के मुद्दे पर आजसू पार्टी की नगर इकाई के द्वारा टीन बाजार चौक में कांग्रेसनीत केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया. आजसू कार्यकर्ताओं ने कहा कि तेलांगाना (सीमांध्र)को विशेष राज्य का दरजा रघुराम राजन कमेटी की अनुशंसा के विपरीत दिया गया है.
झारखंड को विशेष राज्य का दरजा देने की मांग को लेकर आजसू पार्टी कई वर्षो से सड़क से संसद तक आंदोलन करती रही है. झारखंड की वर्तमान दशा इस विशेष दरजा पाने की अहर्ता है. नगर अध्यक्ष गोलू कुमार ने कहा कि झारखंड पिछड़ा राज्य है और इससे आंधप्रदेश का वह क्षेत्र सीमांध्र काफी विकसित है. ऐसे में यह झारखंड के प्रति उपेक्षित ही नहीं सौतेलापूर्ण रवैया भी है.पुतला दहन कार्यक्रम में रविद्र कुमार, इस्मतुल्ला, अंजार खां, अंकित राय, विक्की, संजू, रुपक, सन्नी कमलेश आदि कार्यकर्ता शामिल थे.