दुमका : विकास भवन में स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार ने कहा कि सभी प्रकार का लेन-देन कैशलेस करें. एनआरएलएम अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को ऋण की राशि भी वितरित की गयी. इस ऋण वितरण शिविर में 50 स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से कुल पच्चीस लाख पचास हजार रुपये का ऋण वितरित किया गया.
इसमें मुख्यत: वनांचल ग्रामीण बैंक द्वारा बारह लाख रूपये, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सात लाख रुपये, इलाहाबाद बैंक द्वारा पांच लाख रुपये, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, सेन्ट्रल बैंक, सिंडीकेट बैंक के द्वारा पचास-पचास हजार रुपये का ऋण विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को वितरित किया गया. मौके पर सहायक परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए सुमन कुमारी भी मौजूद थीं.