21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल व कुलपति के नाम भेजा ज्ञापन

दुमका : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि रघुवर सरकार गुंडई कर रही है. सरकार के मनमाने निर्णयों-नीतियों के खिलाफ उनके ही तरीके से जवाब दिया जायेगा. पार्टी उसकी रणनीति बना रही है. दुमका के खिजुरिया स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाते हुए […]

दुमका : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि रघुवर सरकार गुंडई कर रही है. सरकार के मनमाने निर्णयों-नीतियों के खिलाफ उनके ही तरीके से जवाब दिया जायेगा. पार्टी उसकी रणनीति बना रही है. दुमका के खिजुरिया स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार संख्या बल के आधार पर जन भावना के विपरीत राज्य विरोधी निर्णय ले रही है.

मुख्यमंत्री रघुवर दास सत्ता के नशे में चूर है और हठधर्मिता का रूख अख्तियार कर जन विरोधी निर्णय ले रहे है. श्री सोरेन ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ताओं की प्रमंडलस्तर पर कार्यशाला करेगी. इसकी शुरुआत 17 दिसंबर को साहिबगंज से होगी. जिसमें पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन भी मौजूद रहेंगे. हेमंत ने बताया कि

29 तक जनता को…
कार्यशाला में स्थानीयता, नियोजन, सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ चरचा होगी. कार्यकर्त्ताओं को कार्यशाला के माध्यम से गांव-गांव जाकर आम जनता, गरीब-किसान व मजदूरों को सरकार की गलती नीतियों-निर्णयों के विरुद्ध जागरूक करने का दायित्व सौंपा जायेगा. श्री सोरेन ने कहा कि संताल परगना से कोल्हान तक सभी 5 प्रमंडलों में 29 दिसंबर तक राज्य की जनता को गोलबंद किया जायेगा. राजनीतिक नहीं सामाजिक स्तर पर सरकार की कार्यशैली का लोग विरोध करेंगे.
श्री सोरेन ने बताया कि वे केन्द्रीय गृह मंत्री को हाल ही में उन्होंने पत्र लिख कर झारखंड में नक्सलियों के नाम पर सीधे-सादे गरीब आदिवासी को गिरफ्तार करने और सरेंडर कराने के मामले की सीबीआई की जांच करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि नक्सली के नाम पर गरीब आदिवासियों का शोषण किये जाने की नीति पर रोक नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में राज्य में स्थिति और भयावह होगी. इसकी पूरी जिम्मेवारी सरकार की होगी और सरकार को जनता को जवाब देना होगा.
श्री सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार केशलैस अभियान के नाम पर किसानों के साथ छलावा कर रही है. पिछले एक महीने से नोटबंदी से आम आदमी की परेशानी बढ़ी है. केन्द्र सरकार भी स्थिति को संभालने में विफल साबित हुई है. साधारण लोग को उनकी गाढ़ी कमाई की राशि भी बैंको से नहीं मिल पा रही है. इस कारण लोगों को आत्महत्या व अपनी जान गंवानी तक पड़ रही है. नोटबंदी के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गये हैं. गोड्डा में एक महिला की बैंक में पैसा लेने के दौरान मौत और कोल्हान में पैसे के अभाव में शिक्षण संस्थान को फीस जमा नहीं कर पाने के कारण एक छात्रा द्वारा आत्महत्या की किये जाने की घटना इसका ताजा प्रमाण है.
इसके माध्यम से सरकार सुनियोजित ढंग से गरीबों का शोषण कर रही है. उन्होंने राज्य सरकार से नोटबंदी के कारण मृत लोगों को शहीद का दर्जा देकर उनके परिजनों को सभी सुविधा मुहैया कराने की मांग की. इस मौके पर झामुमो के केन्द्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह,जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, जिला सचिव शिवकुमार बास्की, नगर अध्यक्ष रवि यादव और जामताड़ा के जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें